भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही

खेल डेस्क।भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही नतीजतन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की टीम मात्र 179 रनों पर ही सिमट गई जिससे न्यूजीलैंड की टीम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को टॉप ऑर्डर के विफल होने पर पारी को संभालने के लिए तैयार रहना होगा।

पहला अभ्यास मैच हारने के बाद विराट कोहली ने कहा, “सबकुछ प्लान के मुताबिक नहीं गया। इंग्लैंड में ऐसे हालातों की उम्मीद कर सकते हैं, जहां थोड़े बादल हो और गेंदबाजों को मदद मिले। 50-4 से 180 तक पहुंचना अच्छा था। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कभी-कभी टॉप ऑर्डर लड़खड़ा सकता है। इसी वजह से हार्दिक का रन बनाना, धोनी का दबाव झेलना और जडेजा का अर्धशतक हमारे लिए अच्छा था।”

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली विराट कोहली का फैसला सही साबित नहीं हुआ और भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम ने अपने सभी मुख्य बल्लेबाजों के विकेट 100 रन के अंदर गंवा दिए थे। वो तो रविंद्र जडेजा ने 54 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 179 तक पहुंचाया, नहीं तो भारतीय टीम 125-130 रनों तक सिमट सकती थी।

गेंद के साथ भी भारत ने शुरुआत तो अच्छी की और पहले 10 ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि इसके बाद स्पिनर्स रॉस टेलर और केन विलियमसन के ऊपर दबाव नहीं बना पाए, दोनों टीम के जीत के करीब लेकर गए। कोहली का यह भी मानना है कि टीम के फील्डर्स को सतर्क रहना होगा और हमें हर छोटे मौके का भी फायदा उठाना होगा।

भारत को अपना पहला लीग मैच खेलने से पहले एक अभ्यास मैच और खेलना है। 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच के बाद ही टीम की प्लेइंग इलेवन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

वर्ल्ड कप 2019, वॉर्मअप मैच: न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया, भारतीय गेंदबाजों ने भी किया निराश ।

Translate »