राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने देश के चुनाव मे अप्रवासी भारतीयों के योगदान को सराहा
यूके के उत्तरभारतीयों ने भी मनाया मोदी के जीत जश्न।
महाराष्ट्र।महाराष्ट्र के राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने देश के चुनाव मे अप्रवासी भारतीयों के योगदान को सराहा ।उन्होने कहा कि मोदीजी ने जिस तरह दुनिया में भारत और भारतीयता का मान बढाया है,इसकी वजह से दुनिया भर मे रहनेवाले भारतीय मोदीजी को समर्थन करते हैं।उन्होने कहा कि इस बार यूपी बिहार मे जातिवादी शक्तियों का पराभव एक शुभ संकेत है।हालांकि अब तक पूरे तौर पर उनका खात्मा नही हुआ है।
उत्तरप्रदेश में जातिवादी शक्तियाँ जब तक समाप्त नही होंगी तब तक यूपी के सर्वांगीण विकास की कल्पना नही की जा सकती।
यूपी कम्युनिटी असोसिएशन ऑफ़ यूके के साथियों ने लंदन के साउथ हॉल स्थित होटल मधुज मे महाराष्ट्र से आये राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र का सम्मान किया और उत्तरप्रदेश के औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा की।
शुरुवात में यूपी कम्युनिटी असोसिएशन ऑफ़ यूके के अध्यक्ष मधुरेश मिश्रा ने असोसिएशन के कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने यूके में फैले उत्तरप्रदेश के लोगों मे समाजिक व सांस्कृतिक परस्परता के लिए असोसिएशन द्वारा किये जा रहे काम की भी जानकारी दी।
सात समंदर पार रहनेवाले उत्तरप्रदेशिय नवयुवकों ने योगी सरकार के प्रति आभार जताया कि उन्होने उत्तरप्रदेश को अपराध मुक्त किया है और सड़क,शौचालय व बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया हुआ है।
राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा से असोसिएशन के लोगों ने मांग की कि देश व प्रदेश से दूर दूसरे देशों मे कार्यरत लोगों को उनके प्रदेश से जोड़ने के लिए सरकार को भी एक अभियान चलाना चाहिए।इस अवसर संतोष पांडेय ,संजय ओझा,नीतिन गर्ग,वीरेंद्र मिश्रा,अश्विनी श्रीवास्तव,योगेश पांडेय आदि लोग मंच पर उपस्थित थ
-अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर को बंदी बनाना सीबीआई का निंदनीय कृत्य !
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण में सीबीआई ने हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सचिव अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर और परिषद के सूचना अधिकार कार्यकर्ता श्री. विक्रम भावे को बंदी बनाया है । यह निंदनीय है । इस कृत्य की हम निंदा करते हैं । केंद्र में हिन्दुत्वनिष्ठ शासन होने पर भी अधिवक्ता पुनाळेकर और श्री. विक्रम भावे को बंदी बनाने के पीछे कोई षड्यंत्रकारी कार्य कर रहा है । सनातन संस्था पर दबाव लाने की आधुनिकतावादियों की मांग के आगे सीबीआई झुक गई है । जिन्होंने मालेगांव बमविस्फोट प्रकरण में भगवा आतंकवाद की असत्यता सिद्ध की, जिन्होंने समाज के हित में अनेक याचिकाएं दर्ज कीं, उन अधिवक्ता पुनाळेकर को बंदी बनाना गंभीर है । समाज, राष्ट्र और धर्म की निःस्वार्थ सेवा करनेवाले अधिवक्ता पुनाळेकर निर्दोष हैं, यह हमारी भावना है । अधिवक्ता पुनाळेकरजी का देश के सभी समाजसेवकों, देशभक्तों और हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन तथा अधिवक्ताआें ने समर्थन किया है ।
– मोदी ने NDA के सांसदों को VIP कल्चर से बचने की दी सलाह-
दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित सांसदों को तमाम मुद्दों पर नसीहत दी है. नए चुनकर आए सासंदों से पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारा मोह हमें संकट में डालता है. इसलिए हमारे नए और पुराने साथी इन चीजों से बचें क्योंकि अब देश माफ नहीं करेगा. हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं. हमें इन्हें निभाना है. वाणी से, बर्ताव से, आचार से, विचार से हमें अपने आपको बदलना होगा।संसद के सेंट्रल हॉल में अपने करीब 75 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम न हमारी हैसियत से जीतकर आते हैं, न कोई वर्ग हमें जिताता है, न मोदी हमें जिताता है।हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है।हम जो कुछ भी हैं मोदी के कारण नहीं, जनता जनार्दन के कारण हैं।
-विद्या भारती हुआ डिजिटल, शुरु किया वेबसाइट और मोबाइल एप भी
लखनऊ।
देश भर में 40 लाख से ज्यादा छात्रों को शिक्षा देने वाली संस्था विद्या भारती अब डिजिटल प्लेटफार्म पर आ गयी है।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन और भारतीय परिवेश में रची-बसी शिक्षा व्यवस्था को संचालित करने वाले अखिल भारतीय शैक्षिक संस्थान विद्या भारती ने डिजिटल दुनिया से खुद को जोड़ लिया है। विद्या भारती ने अपनी वेबसाइट व मोबाइल एप शुरु किया है जिस पर सभी कार्यक्रमों व क्रियाकलापों की जानकारी मिल सकेगी।
लखनऊ के निरालानगर स्थित विद्या भारती (पूर्वी उप्र) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने शनिवार को लखनऊ कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटलाइजेशन आज समय की मांग है। विद्या भारती से सम्बंधित विद्यालयों में संस्कार के साथ-साथ राष्ट्रवाद को मजबूत करने की शिक्षा प्रदान की जाती है जिसकी वजह से इन विद्यालयों से निकले विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के माध्यम से ज्ञानवान, संस्कारवान व चरित्रवान नागरिकों के निर्माण का जो कार्य लंबे समय से किया जाता रहा है, वह अभी तक समाज के बड़े वर्ग तक नहीं पहुँच पा रहा है, इसीलिए हमने राष्ट्र निर्माण में योगदान के अपने इन कार्यों को वेब पोर्टल एवं एप के माध्यम से आम लोगों तक पंहुचाने का प्रयास किया है जिससे अधिक से अधिक लोग देश को मजबूत करने के लिए प्रेरित हो सकें।
डोमेश्वर साहू ने बताया कि इसी क्रम में विद्या भारती (पूर्वी उप्र) के प्रचार विभाग द्वारा एक लोकार्पण व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 26 मई, 2019 दिन रविवार को लखनऊ के निरालानगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया है।
‘भूतल से डिजिटल तक’ नामक इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में वेब पोर्टल एवं एप को सही तरीके से संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें विद्या भारती (पूर्वी उप्र) से सम्बंधित विद्यालयों से सम्बद्ध लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्या भारती (पूर्वी उप्र) के प्रचार विभाग की देखरेख में यह पोर्टल व एप संचालित होगा, जिसमें विद्या भारती के विद्यालयों में होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी समाचार के रूप में सर्वसुलभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों से सम्बद्ध लोग अपने विद्यालयों के समाचार, कार्यक्रम आदि स्वयं ही पोर्टल व एप पर पोस्ट करेंगे जिसे जन सामान्य भी देख व पढ़ सकेंगे। जन सामान्य विद्या भारती के इस एप को डाउनलोड करके विद्यालयों की समस्त जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू के अतिरिक्त क्षेत्रीय मंत्री जय प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा भी मौजूद रहे।
विद्या भारती के विद्यालयों के इस बार के बोर्ड परीक्षाफल की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सिर्फ पूर्वी उप्र क्षेत्र के 49 जनपदों के 204 विद्यालयों के 22,459 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 22,080 अर्थात98.31 % छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें भी 10,810 छात्रों ने 60% से अधिक अंक, 9,267 छात्रों ने 75%से अधिक अंक जबकि 130 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी तरह सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 4,172 छात्र सम्मिलित हुए,जिनमें से 4,001 अर्थात 95.90 % छात्र उत्तीर्ण हुए। 60% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का प्रतिशत 79.36 रहा, जबकि 75% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का प्रतिशत 44.58 रहा।
इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा में 141 विद्यालयों के 17,801 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 17,018 अर्थात 95.60 % छात्र उत्तीर्ण हुए। 9,397 छात्रों ने 60 % से अधिक अंक,3,481 छात्रों ने 75 % से अधिक अंक जबकि 05 छात्रों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी तरह सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3,084 छात्र सम्मिलित हुए,जिनमें से 2,681 अर्थात 85.31 % छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्या भारती के 66 छात्रों ने इस परीक्षा में 90 % से अधिक अंक हासिल किए।
-बलरामपुर ।
मतगणना के दिन उपद्रव करने के आरोप में एफआईआर दर्ज ।
70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला किया गया दर्ज
वीडियो फुटेज के आधार पर शिनाख्त करके की जा रही है कार्रवाई ।
शहर कोतवाली मैं दर्ज किया गया है मामला
-वाराणसी :।
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल देर शाम आगमन
पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी आ रहे हैं सीएम
प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के अनुसार सीएम योगी कल शाम 6:30 बजे बनारस पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे
इसके बाद वह पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल का करेंगे निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे वाराणसी में दुबारा सांसद चुने जाने के बाद पहुंच रहे हैं पहली बार
-शामली।
पूर्व प्रधान को गोलियों से भूना
बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग,
शुगर मिल से गन्ना डालकर वापस लौट रहा था,
बीच रास्ते में ही बदमाशों ने कर दी हत्या,
हत्या की वारदात से इलाके में फैली सनसनी,
गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम करने का प्रयास,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा,
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका के पास मेरठ -करनाल हाइवे की घटना।