इकदीरी गांव में पेंड पर लटकता मिला युवक का शव,पिता ने लगाया हत्या का आरोप

(अरुण पांडेय)

सात बहनों के बीच में इकलौता भाई था सुंदरलाल

छ: आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

बभनी ।स्थानीय थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ बार्डर के समीप इकदीरी गांव में शनिवार के भोर में घर के पीछे आम के पेंड से संदिग्ध परिस्थित में युवक का शव लटकता मिला ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिंजवा दिया।वही पिता ने थाने में तहरीर देकर छःलोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।

इकदीरी गाव निवासी सुंदरलाल कुशवाहा(22) पुत्र रामभरोस कुशवाहा निवासी इकदीरी का शव शनिवार के भोर में घर से 20 मीटर की दूरी पर आम के पेंड में नायलॉन की रस्सी से झुलता मिला।सुबह जब घरवाले सोकर उठे तो सुंदरलाल अपने बिस्तर पर नहीं था।घरवालों ने सोंचा कि शौच करने गया होगा।जब उसकी मां घर के पीछे की तरफ निकली तो आम के पेंड में लटकते हुए बेटे के शव को देखकर चिखने चिल्लाने लगी।इतने में ही पिता रामभरोस भी वहां पहुंच गया आनन फानन मे परिवार के लोगो ने युवक को पेड से उतार दिया लेकिन युवक की मौत हो गया था।चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए।बता दें कि रामभरोस के सात लडकियों के बीच में अकेला लडका था।अभी उसकी शादी नही हुई थी।पुत्र के मौत के बाद घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।माता-पिता की हालत रो रो के बुरा हो गया है।ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिंजवा दिया।उधर पिता रामभरोस ने बेटे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप रामप्यारे पुत्र जवाहिर,अर्जुन पुत्र रामबिलास, विद्या पुत्र देवमन,मिठाई यादव पुत्र लक्ष्मण यादव,रामबिलास पुत्र देवमन तथा विजयबहादुर पुत्र हरिशंकर के खिलाफ तहरीर दिया है।प्रभारी निरीक्षक अशोक सिह ने बताया कि तहरीर मिली है।मामले की पडताल के बाद कार्यवाही किया जाएगा।

इस घटना के मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत—

इकदीरी गांव में फंदे से झूलने के मामले मे पिता की तहरीर पर पुलिस ने छ: लोगों के खिलाफ धारा 306 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पिता राम भरोस ने बताया कि गांव के छ: लोगों पर पुत्र को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए बभनी थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर बभनी पुलिस आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में राम प्यारे पुत्र जवाहीर अर्जुन पुत्र राम बिलास,विद्या पुत्र देवमन मिठाई यादव पुत्र लक्ष्मण यादव रामविलास पुत्र देवमन तथा विजय बहादुर पुत्र हरी शंकर के खिलाफ मसमला दर्ज किया है।

Translate »