रामजियावन गुप्ता
— विद्युतीकरण के नाम पर महज पोल और तार देख सन्तोष कर रहे ग्रामीण
बीजपुर , सोनभद्र , नधिरा सब स्टेशन से बखरिहवा फीडर के लिए आपूर्ति की जाने वाली बिजली महज़ सफेद हाथी का दाँत सावित हो रहा है।नधिरा से चल कर क्षेत्र के विभिन्न गाँवो नेमना, जरहा, महुली, रजमिलान , इंजानी, पिंडारी, लीलाडेवा, महरिकला आदि दर्जनो गाँवो के अंतिम पोल तक आपूर्ति पहुँचने से पहले ही दम तोड़ देरही है ढिबरी से कम बल्ब की रोशनी पँखा , अथवा कूलर चलने का नाम नही ले रहे हैं । लोगो का कहना है कि इलाके में चल रहे अबैध मोटर , आटा चक्की, समरसेबुल, तथा अन्य बिजली से चलने वाले भारी भरकम उपकरण के कारण ओभर लोड से लोगो को पूरी बिजली न मिलने के कारण लोग बाग केवल बिजली के विल ही जमा कर रहे हैं। भीषण गर्मी में ओवर लोड के कारण जगह जगह आये दिन बिजली के तार टूट कर गिरने से प्रायः आपूर्ति में सड़ा गला उपकरण बाधा बना हुआ है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि ओवर लोड के कारण उनके घरों में नतो पँखा चल पा रहे है और नाही कूलर लाइट रहने की स्थित में टिमटिमाता बल्ब जलाने का लोग हजारों रुपये विल भर रहे है। इसबाबत गाँव के लशनधारी , मेवा लाल, विकाश, संतलाल, गनपत, राजेश, बंसत, रामदुलारे, सहित अनेक का कहना है कि तमाम बार शिकायत के बाद भी बिभाग आपूर्ति में न तो सुधार कर रहा है और नाही लोड बढ़ा रहा है । लोगो ने बिजली बिभाग के इस दुर्ब्यवस्था के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की जाँच और करवाई की माँग करते हुए सरकार के शिड्यूल के हिसाब से विधुत आपूर्ति देने की माँग की है।