मामूली सी बात पर युवक कि बेरहमी से हत्या

सिंगरौली (बरगवां) बरगवां थाने केकर्री गांव के उदर टोला मामूली सी बात को लेकर मित्र ने निर्मम हत्या कर दी।बताते चले कि ठुरुआ पड़री निवासी विनोद सिंह नामक युवक को उसी के परिचित दोस्त

गोकुल पाठक ने शुक्रवार करीब 3:00 बजे लाठियों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी घटना का खुलासा करते हुये सिंगरौली पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि कर्री गांव के उदर टोला में मामूली कहासुनी के बाद निर्मम हत्या के घटना कि सूचना पर टीआई नागेन्द्र सिंह सदल बल मौके पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर अन्य परीक्षण कराने उपरांत आरोपी गोकुल पाठक के विरुद्ध धारा 302 3(2)(वी)के तहत मामला दर्ज करते हुए शनिवार अल सुबह अपने गिरफ्त में लिया है
बताया जाता है कि दोनों आपस में दोस्ती थी तथा घटना के पूर्व छक कर शराब पी रखी थी इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बात बात में विनोद ने गोकुल कि बहन के बारे अभद्र अश्लील बात करने लगा और नकुल पाठक ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी
इस कार्रवाई में उनि उपेंद्र शर्मा संदीप नामदेव द्विराज सिंह साहब लाल सिंह सुरेंद्र यादव कि भूमिका सराहनीय रही ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal