सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुसौली में स्थित एक होटल में मुंबई से भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने सोनभद्र में आई टीम में शामिल हीरोइन पर एक सिरफिरे प्रेमी ने होटल के अंदर कमरा नम्बर 104 के घुसकर गोली चला दिया जिसमें एक युवक घायल हो गया।
गोली चलने की सूचना और हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया।
गोली लगने से घायल युवक अशोक सिंह उर्फ चोखा सिंह पुत्र बन्धु प्रसाद 35 वर्ष निवासी चुर्क सोनभद्र ने बताया कि वह किसी काम से होटल में गया था तभी गोली चलने की आवाज आयी तो सामने एक युवक ने उसके ऊपर गोली चला दिया। वही घायल युवक से साथ आये प्रत्क्षयदर्शी रविन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि वह लोग होटल में गए तो कोई गोली चला दिया सामने गोली चलाने वाला समझा कि यह उसे पकड़ने जा रहे है तो वह गोली चला दिया जो कमर में लगी है ।
वही चिकित्सक का कहना है कि नगर के शुभ श्री होटल में गोली चलने की बात लोग बता रहे है एक युवक घायल अवस्था मे आया है जिसकी कमर में गोली लगी है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
इस घटना की सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है अभी तक जो तथ्य सामने आया है उसमें मुंबई से अभागिन बिटिया की शूटिंग करने आई टीम में शामिल हीरोइन रितु सिंह का पंकज यादव नामक युवक से एक तरफा प्रेम था जो शादी का दबाव हेरोइन पर दे रहा था जिसको लेकर आज होटल में गोली चलाई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



