छोटे छोटे घर के हैं बच्चे बगल में सटा देसी शराब भट्टी… शराबी,
माँ बहन की देते हैं गालियां।
छोटी उम्र में ही शराब पीना सीख जा रहे हैं बच्चे…. आबकारी विभाग है बेखबर।
मनीष सिंह रघुवंशी
सिंगरौली।जिले में इस समय शराब माफिया इतना सक्रिय हो गए हैं कि घरों में और दुकानों में भी बेचने लगे हैं शराब। लेकिन सरकारी शराब की भठ्ठी जनता के घरों के बीच में सटी हुई है। युवाओं के लिए पूर्ण रूप से गलत है और वहीं घरों में छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। आए दिन इस भट्ठी पर लड़ाई झगड़ा गाली गलौज होता रहता है और वही बगल में बने घरों में मां बहन रहती है और लोग उल्टा सीधा गालियां देते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है यह मामला सीएमपीडीआई एवं सी डबलू एस का है। जो आए दिन सुर्खियों में रहता है। लेकिन शराब भट्टी के बगल में तमाम घर हैं जहां मां बहन बिटिया रहती है। शराबी शराब पीकर वहीं उल्टा सीधा गाली-गलौज करते हैं एवं मारपीट करते रहते हैं। उन्हीं का नकल उतारकर आज का युवा और उन घरों के बच्चे शराब पीना सीखने लगे खबर के माध्यम से लोगों का कहना है कि कृपया करके इस शराब भट्टी को यहां से हटवाया जाए।
इस शराब भट्टी की वजह से मां बहनों का घरों में रहना मुश्किल सा हो गया है और घर के बच्चे भी शराब पीना सीख रहे हैं।
आए दिन इन बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा इसलिए यहां से हटाया जाए क्योंकि शराब भट्टी के वजह से शराबी यहीं बैठ के पीते हैं और गाली गलौज करते हैं। जिससे लोगों का जीना हराम हो गया है।