
लखनऊ।महेंद्र नाथ पांडे पार्टी मुख्यालय में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी एवं सभी महामंत्री गण नेतागण स्वागत करता हूं आज हम सब के जीवन में बहुत बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है ।कोई भी पार्टी ज्वाइन लक्ष्य निर्धारित करें और पूरी तरह वाले यह बहुत बड़ी उपलब्धि का विषय है जो लक्ष्य निर्धारित किए गए उसे हमने पूरा कर लिया जो संगठनात्मक टास्क मिला था हम गठबंधन का सामना 51% वोट पाकर करेंगे और हमारा सबसे महत्वपूर्ण क्षण है जो हमने इसे प्राप्त कर लिया और यह हमारी जीत का बहुत बड़ा आधार है पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आधार बनाकर लड़ा गया हमारी केंद्र की सरकार अपने कार्यों के साथ जनता के बीच गई और आम जनमानस से सपोर्ट करता रहा उत्तर प्रदेश से विशेष उल्लेखनीय है कि यहां पर जब से श्रीमान योगी नाथ जी की सरकार बनी यूपी ही नहीं देश में केंद्र सरकार की योजनाओं 146 योजनाएं थी ।जिनको पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में लागू किया इसमें यूपी ने रिकॉर्ड स्थापित किया सभी सकारात्मक तरीके से लागू किया गया विपक्ष नकारात्मक चुनाव लड़ता रहा और योगी जी सकारात्मक चुनाव लड़ रहे थे इसका परिणाम यह रहा कि उत्तर प्रदेश में हमने 2014 में 65 प्लस का नारा दिया था हम इस गठबंधन की परिस्थिति में भी जो हमें से मिटाने में लगे थे वह अपनी जगह सिमट गए और हम 64 सीटों पर जीत गए इसका महत्व नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की स्थिति आज निर्णायक स्थिति पर है विपक्ष के पास ना कोई नेता न नीति न कोई एजेंडा नाही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कोई ऐसा पॉजिटिव अप्रोच नहीं था उनके पास केवल जातियों का गठजोड़ था और वह जिन जातियों के गठजोड़ पर चले थे उसे मोदी जी और योगी जी ने उनके जीवन के सुखद लाभ की व्यवस्था कर दी वह केवल शोषण करते रहे जनता ने उसे देखा और हमारे पक्ष में रिजल्ट दिया हमारे चुनाव अभियान को हम लोगों ने खोल भी पॉलीटिकल पार्टी एडवांस प्लानिंग के तहत अब तक कोई भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं है किसी भी पार्टी के नाम हमने एक 14000000 लाख कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंचे छोटी-बड़ी तमाम समाजिक बैठे थे कि 146 प्रकार के हमने कार्यक्रम किए जिससे हम मतदाता की निरंतर संपर्क में रहे 346 लाख लाभार्थी संपर्क अभियान के माध्यम से हमने लाभार्थी उनसे संपर्क किया और उन तक पहुंचने के बाद हम उनकी जरूरतों के बारे में भी जानकारी अभी पता किया कि क्या उन तक योजनाएं पहुंची कि नहीं पहुंची इस काम में लगी सभी टीमें अभिनंदन की पात्र है केवल प्रतिक्रिया में बना गठबंधन अपनी कोई राजनीतिक स्वार्थ वश ताकत पाने का वाला यह गठबंधन फेल हुआ चतुर खिलाड़ी ने अपना थोड़ा सा प्रतिशत बढ़ा लिया बीजेपी के गठन काल से 1984 से गठन काल से हम 2 सीटों पर थे हमने निरंतर उसमें प्रगति की है भारतीय राजनीति में आजादी के बाद स्वयं की नीतिगत योजनाओं सैद्धांतिक अवधारणाओं और अपने पूर्वजों वरिष्ठ उनके त्याग पूर्ण व्यक्तित्व और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के समुच्चय कार्यकर्ताओं की बदौलत 303 पर आज खड़ी है इसके लिए हम मोदी जी और अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal