
गुजरात।गुजरात के सूरत में तक्षशिला काम्पलैक्स भीषण आग लगने से 16 लोगो की मौत की खबर है।बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस दौरान छात्र वहां पर पढ़ रहे थे। इस घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है जिसमें आनन-फानन में छात्र चौथी मंजिल से कूद रहे हैं। मृतकों में पांच बच्चे बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए गुजरात सरकार अधिकारियों को हरसंभव मदद के लिए कहा है।

अब तक 16 लोगों की मौत
गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला काॅम्पलेक्स की इमारत में भीषण आग लग गई है। इस इमारत में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।. वहीं फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
बताया जाता है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद रहे हैं. सोलह लोगों के मारे जाते की खबर है ।अब तक करीब पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal