भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी भाईलाल कोल को 54171 मतों से हराकर जीत दर्ज किया

सोनभद्र।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के अपना दल (एस)-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी भाईलाल कोल को 54171 मतों से हराकर जीत दर्ज किया। इस दौरान पकौड़ी लाल कोल को 446876 मत, भाईलाल कोल को 392705 व तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी को कुल 35102 मत मिला। इसके पूर्व इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा। कुल 32 चक्र में हुई गणना में मतों की गिनती पूरी हो गई।गुरुवार की शाम पांच बजते ही चुनाव परिणाम घोषित होते ही लोकसभा राबटर्सगंज को नया सांसद मिल गया। राबटर्सगंज लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 19 मई को 58.26 फीसद मतदान हुआ था। सुबह सात बजे से ही मतगणनास्‍थन पर सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रत्‍याशियों का भी हुजूम उमड़ा तो सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती की गई।

Translate »