रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/ बुधवार की देर शाम अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम,निजी क्लीनिकों की जांच करने म्योरपुर सीएचपी प्रभारी अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम तैयार कर भारी पुलिस बल के साथ बीजपुर पहुंची। टीम द्वारा छापेमारी से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।कई निजी क्लिनिक,मेडिकल स्टोर,पैथोलॉजी संचालक छापेमारी की भनक लगते ही अपने अपने प्रतिष्ठानो के शटर गिरा मौके से फरार हो गए।जांच करने पहुंची टीम के हत्थे बीजपुर स्थित एक नर्सिग होम चढ़ गया जिसकी जांच के बाद टीम द्वारा तीन दिनों के अंदर कागजातों को प्रस्तुत करने की बात कही अन्यथा तीन दिनों बाद उक्त नर्सिंग होम को सील करने की कार्यवाही करने की बात कही। डाक्टर राजीव रंजन ने बताया कि काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से निजी क्लिनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर संचालित होने की सूचना मिल रही थी जो गरीब आदिवासी ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है जब मेरी टीम जांच करने पहुंची तो सभी दुकान बंद कर फरार हो गए किसी भी कीमत पर बिना कागजात एवं लाइसेंस के किसी भी क्लिनिक एव पैथोलॉजी सेंटर को चलने नही दिया जाएगा।