टीम इंडिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा नंबर-4 पोजिशन पर बल्लेबाजी को लेकर है।

खेल डेस्क। क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्ड कप के शुरू होने में केवल 8दिन बचे हैं।बताते चले कि टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड रवाना होगी। टीम इंडिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा नंबर-4 पोजिशन पर बल्लेबाजी को लेकर है। 1 जून 2015 से अब तक के वर्ल्ड कप में शामिल हो रही सभी 10 टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो नंबर-4 पर भारत और श्रीलंका दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा 12-12 खिलाड़ियों को उतारा।

वहीं,इंग्लैंड ने सबसे कम 5 बल्लेबाजों को चौथे क्रम पर मौका दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 9 खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के लिए भेजा और सबसे ज्यादा 3494 रन बनाए। इसमें 9 शतक शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया ने 2411 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम पांचवें नंबर पर है।

Translate »