जयन्त थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती को दबंगों ने दिया अंजाम

जयन्त। शक्तिनगर बॉर्डर से सटे हुए जयन्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर गांव में विगत रविवार को दोपहर 3:00 बजे कुछ दबंगों द्वारा अनिल कुमार सोनी पिता रमेश सोनी के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया गया और उनके साथ मारपीट करते हुए डकैती को अंजाम दिया गया|

मामला सिंगरौली जिले के जयन्त पुलिस चौकी के अंतर्गत है जिसमें जैतपुर गांव के निवासी अनिल सोनी की धर्मपत्नी मुन्नी देवी को बंधक बनाकर, ₹80000 का नगद एवं ₹125000 का सामान बदमाश उठा ले गए| पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे दरवाजे पर खटखटाने की आवाज आई, जैसे ही मुन्नी देवी ने दरवाजा खोला वैसे ही तीन लोग मुंह पर गमछा बांधकर घर के अंदर घुस आए और मुन्नी देवी को बोला कि अगर चिलाओगी तो जान से मार देंगे| बदमाशों ने मुन्नी देवी के हाथ पैर को बांध दिया और उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया| मुन्नी देवी ने बताया कि तीन लोग दरवाजे से अंदर आए और एक व्यक्ति पीछे चारदीवारी फांद कर किचन में छुपा हुआ था| जिस समय वारदात हुई उस समय घर में मुन्नी देवी उनके दो बच्चे और उनकी बूढ़ी सास थी, बदमाशों ने सबको बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दिया और घर में पड़े ₹80000 नगद और ₹125000 के सामान को लेकर रफूचक्कर हो गए।

बदमाशों के चले जाने के बाद मुन्नी देवी ने अपने पति अनिल सोनी को फोन किया और उन्हें पूरी आपबीती बताई| अनिल सोनी घर आकर डायल 100 को फोन किए और पूरी घटना की जानकारी दिए| डायल हंड्रेड की टीम ने फोन पर ही अनिल सोनी को पुलिस को सूचना देने की बात कहके, मामले से कन्नी काट लिया।वही जानकारी होने पर वार्ड 20 के पार्षद राम जी साकेत मौके पर पहुंचकर जयन्त चौकी इंचार्ज को फोन किए तब जाकर पुलिस अमला छानबीन में जुटी।

दिनदहाड़े बंधक बनाकर डकैती की घटना दबंगों के मनबढ़ई को दर्शाता है और प्रशासन के नाकामी की ओर इशारा करता है।आसपास के रहवासियों में डर का माहौल व्याप्त है और जिनके परिवार ड्यूटी चले जाने के बाद घर में अकेले होती हैं, उन्हें यह डर सता रहा है की कहीं ऐसी घटना उनके साथ ना हो जाए। जयन्त पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि घटना संज्ञान में है और जांच चल रही है बहुत जल्द डकैती का खुलासा हमलोग करेंगे।

Translate »