वाराणसी (नौशाद अन्सारी) लंका एसएचओ भारत भूषण ने पीजी कालेज के प्राचार्य से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों 10-05-2019 को हिंदू पीजी कालेज के प्राचार्य डा देवेंद्र नाथ सिंह से 24 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी।इसके बाद भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी को किया था।इसके बाद एक्शन में आये भारत भूषण तिवारी ने पुरे मामले की जाच की।तभी चौकाने वाला मामला सामने आया।जिस मोबाइल से डा देवेन्द्रनाथ सिंह को धमकी दी गयी थी वह मोबाइल वेद प्रकाश की है।पूछताछ की तो पता लगा कि उसका मोबाइल बीते 9 मइ को चोरी हो गया था।जिसके सम्बन्ध में आस पास के लड़को से जब पूछताछ की गयी तो एक संदिग्ध विशाल सिंह उर्फ रिशु के बारे में पता चला।विशाल के बारे में पता लगा के उसका सम्बन्ध करणी सेना के महासचिव दिलीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह से है।जो हिन्दू पीजी कालेज में 2017 में चुनाव लड़ा था और 2018 में विकास राय को चुनाव लड़वाया था।दोनों चुनाव में डा देवेन्द्रनाथ सिंह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।इसी बात से नाराज होकर दिलीप सिंह अपने साथियो कृष्णानंद और विशाल सिंह उर्फ रिशु के साथ मिलकर 25 अप्रैल को डा देवेन्द्रनाथ सिंह के उपर फायर किया था जिसमे वे बाल बाल बच गये थे।10 मइ को उनसे रंगदारी मांगी गयी थी।

बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के उक्त रंगदारी मांगने के तीनो आरोपी क्रूजर स्टैंड के पास है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़े जा सकते हैं।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी, एसआइ घनश्याम शुक्ला,एसआइ श्रीप्रकाश सिंह, एसआइ अश्वनी राय,कांस्टेबल अतुल सिंह,विनायक त्रिपाठी,विजय कृष्ण,आशीष मिश्रा शामिल थे।उक्त जगह घेराबंदी करके तीनो आरोपी कृष्णानंद सिंह निवासी जमानियां बरुई,विशाल सिंह निवासी चंदौली धीना नूरी गाव व दिलीप सिंह निवासी धीना चंदौली को 1पिस्टल सहित 2कट्टा, कारतूस व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
*इस घटना के अनावरण करने पे में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी और उनकी टीम को एसएसपी महोदय ने 25हजार का इनाम दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal