दुद्धी(भीमकुमार) अमवार चौकी क्षेत्र के भीसुर गाँव के जंगल मे आज दोपहर चरवाहों ने महुआ के पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था मे एक महिला का शव देखा। जिसकी सुचना कोतवाली पुलिस दुद्धी व अमवार चौकी को दिया। मौके पर पहुँच अमवार चौकी इंचार्ज राकेश राय ने शव को शिनाख्त कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन अभी तक शिनाख्त नही हो सका। प्रशासन ने शव को दुद्धी भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने कहा कि शव के पहचान के लिये 72 घंटे पोस्टमार्टम हाउस मे रखा जायेगा। ग्रामीणों ने इस शव को देख कर हत्या कर फेके जाने की आशंका जताई है जबकी प्रशासन का कहना है की पोस्टमार्टम होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
