करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेशानुसार आज उत्तर प्रदेश के सभी थाना कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाना सुनिश्चित किया गया है ।
इसी आदेश के अनुपालन में आज करमा थाना परिसर में प्रभारी थाना निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा पुलिस के जवानों को यह शपथ दिलाई गई “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक,सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं”।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
