
सोनभद्र।चुर्क सोनभद्र आज चुर्क चौकी क्षेत्र के चुर्क नगर पंचायत के वार्ड 4 मे सोमवार की भोर मे बजे एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार रेनू सोनकर पत्नी धर्म सोनकर उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी चुर्क बाजार ने घर के अन्दर पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।विवाहिता का पति छत पर सोया था जब सुबह जागा तब अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द पाया तब जोरजोर से अपनी पत्नी को आवाज दिया जब दरवाजा नही खुला जब खिड़की से अंदर देखा तब अन्दर का नजारा देखकर उसने तुरंत चौकी इंचार्ज चुर्क राजेश सिंह को सुचित किया तथा उसके मायके भी सुचित किया लड़की के घर वालो के सामने ही चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर पुरे घर का मुयायना किये तथा उच्चाधिकारी एवं फोरेंसेसीक टीम को सुचना दिये सुचना देने के कुछ देर बाद ही अपर पुलिस अधिक्षक तथा फोरेंसेसीक टीम पहुचने पर पुरी जांच के बाद दरवाजे को लड़की के परिजनो के सामने ही तोडा़ गया तथा शव को पंखे से उतारा गया शव उतरने पर लड़की के पिता चकिया निवासी श्याम लाल सोनकर ने दहेज मे चार चक्का गाडी़ मांगने एवं नहीं देने पर लड़की को मारने का आरोप लगाकर पुरे घर मे हंगामा कर दिये प्रशासन के लोगो ने उन्हें समझा कर मामले को शांत कराकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया तथा लड़की के पिता श्याम लाल द्वारा राबर्टसगंज थाने मे दहेज हत्याकांड की एक तहरीर दिया गया है जिस पर लड़की के ससुराल वालो पर एक मुकदमा लिखा गया
मृतका के पिता श्यामलाल निवासी चकिया ने हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।चुर्क चौकी प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। मुकदमे की जांच सी ओ अभिषेक सिंह द्वारा किया जा रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal