सैकड़ो ग्राहकों को बेरंग ही लौटना पड़ा वापस
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के गोविंदपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार को ताला लटकने से सैकड़ों ग्राहक परेशान होकर वापस लौट गए। बैंक में सिर्फ शाखा प्रबंधक व कैशियर की तैनाती है इसके बावजूद शाखा प्रबंधक की चुनाव में ड्यूटी लगा देने से बैंक बंद करने की नौबत आ गई है सोमवार को काफी दूर-दूर से बैंक के ग्राहक शाखा पर पहुंचे मगर यहां ताला लटका देखकर उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा बैंक के मुख्य द्वार पर पर्ची लगी हुई थी कि चुनाव ड्यूटी में होने के कारण बैंक बंद रहेगा। यहां खड़े बैंक के संविदा कर्मचारी ने बताया कि शाखा प्रबंधक की ड्यूटी काउंटिंग में लग जाने की वजह से वह नहीं आ पा रहे हैं जिसकी वजह से बैंक नहीं खुल पा रहा है। ग्राहकों का कहना है कि जिला प्रशासन की मनमानी के कारण बैंक में ताला लगा हुआ है ग्राहको ने कहा कि तमाम अन्य विभाग के लोगों को ड्यूटी में लगा देना चाहिए मगर बैंक जैसे महत्वपूर्ण जगह के अधिकारियों की ड्यूटी लगा देने के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है ग्राहकों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जिस बैंक शाखा में कम अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती है ऐसे बैंक से चुनाव ड्यूटी में ना लगाएं ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो।