सुबह 6 बजे से लाइन में लगने लगे थे मतदाता
शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर बभनी ब्लॉक में रविवार को 52 से 57 फीसदी मतदान होने की खबर है ।ग्रामीण अंचलों में मतदान को लेकर गजब का उत्साह रहा मतदाता सुबह 6 बजे से ही लाइन में लगने लगे थे ।और घुप से बचने के लिए लोग जल्दी मतदानकर लेना चाहते थे। म्योरपुर सांगोबांध, अहिरबुदवा,कुड़पान,कोंगा बैना, l लीलासी आरंगपानी किरवानी कुदरी किरबिल कांचन ,गढ़िया,गम्भीरपुर, बलियरि, सूपाचूआ, डडीहरा,गड़िया,परनीआदि बूथों पर 58 से 60 फिशदी मतदान हुआ।
सुबह सात बजे से 1 बजे के बीच 40 से 45 फिसदी मतदान हुआ जबकि आखरी तीन घंटे में मात्र 10 फीसदी ही मतदान हो सका।ग्रामीणों का कहना था कि मतदान 5 बजे तक होता तो मतदान प्रतिशत बढ़ सकता था।कांचन के प्रधान कुदुश ,किरविल के बच्चा प्राजापति परनी के मनोज यादव,हरहोरी के दिनेस कुमार,डडीहरा के मेवा लाल,गड़िया के प्रेम चन्द यादव का कहना था कि नाम मे गड़बड़ी से भी लोग मतदान नही कर पाए। मतदाताओं ने बताया कि निर्वाचन आयोग के प्रयास के बाद भी नाम मे सुधार नही हो सका ।थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया।कही कोई समस्या नही आइ।