वीआईपी मतदाओं ने मतदान कर किया वोटिंग की अपील

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र प्रा.वि. बाडी़,जय ज्योति इंटर कालेज समेत प्राथमिक विद्यालय डाला,गुरमुरा, अबाडी़, नौटोलिया, बसुधा, पतगड़ी, कोटा आदि बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला, डाला के ग्यारह पोलींग बुथों मे मात्र 33प्रतिशत मत पड़ा|

image

मत प्रतिशत की बढोत्तरी न हो पाने का मुख्य कारण बीएलओ की लापरवाही हर बुथों पर बताई गई ।वंही ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ द्वारा कतार में खडे़ होकर आदर्श मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय बाड़ी के बूथ संख्या 155 में मताधिकार का प्रयोग किया गया।

image

इस बीच जनप्रतिनिधियों, विपक्षी दलों के नेता एवं संभ्रांत नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किए।ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़  सुबह करीब साढे सात बजे बाडी़ में स्थित बूथ पर पहुंचे और लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर फिर अपना मत डाला।और लोंगो से अपील किया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान केंद्रों पर पंहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्राथमिक विद्यालय डाला के मतदान केंद्र भाग संख्या 306 व 311 में ईवीएम के तकनीकी खराबी के कारण मतदान 40 मिनट देरी से प्रारंभ हुआ।मौजूद मतदान कर्मियों द्वारा बताया गया कि ईवीएम में कनेक्टिविटी ठीक से न हो पाने के वजह से मतदान थोड़ा बिलंब से शुरु हुआ|मतदान शातिं पूर्ण तरीके  से सम्पन्न हुआ| सुरक्षा व्यवस्था में डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह लगे रहे|

Translate »