सोनभद्र/दिनांक 18 मई,2019।मतदान कराने के लिए चारों विधान सभाओं की सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने गन्तब्य स्थानों पर पहुंची। पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्था पूरी टीम के साथ राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी परिसर में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने खुद संभाले हुए थे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल सुबह 6 बजे से ही पोलिंग पार्टियों की रवानागी की व्यवस्था लगभग 1 कि0मी0 में लगे चुनावी महासमर के पाण्डाल में बारी-बारी से हाल-चाल लेते हुए व्यवस्थाओं को देख रहे थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मतदान व्यवस्थाओं से जुड़े मतदान कार्मिकों सहित अन्य अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर रहे थे। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल को जानकारी मिली कि 402-ओबरा विधान सभा के पोलिंग पार्टी संख्या-89,90 व 91 की बस जुगैल रोड पर पलट गयी है, फिर तत्काल जिलाधिकारी पोलिंग पार्टी के आंषिक रूप से घायल मतदान कार्मिकों का हाल-चाल लेने मौके पर पहुंचें और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन जाकर आंषिक रूप से घायल मतदान कार्मिकों का हाल-चाल जाना और बेहतर इलाज के आदेश दियें। जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलगढ़ी की पोलिंग पार्टी संख्या- 89,90 व 91 की बस पलटने से मतदान कार्मिक आंषिक रूप से घायल हो गये थे, घायल कार्मिकों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन लाया जाय, जहा सभी कार्मिकगण खतरे से बाहर हैं। घायल मतदान कार्मिकों के स्थान पर रिजर्व मतदान कार्मिकों की व्यवस्था करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है, जो सकुषल उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलगढ़ी पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019, सोनभद्र की चारों विधान सभाओं के कुल 1 हजार 475 मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियां सकुशल रवाना होकर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 400-विधान सभा घोरावल के 424 मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियां, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज की 397 पोलिंग पार्टियां, 402-विधान सभा ओबरा की 307 व 403-विधान सभा दुद्धी की 347 पोलिंग पार्टियां अपने गन्तब्य मतदान केन्द्रों पर सकुषल पहुंच गयी है।जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले को 28 जोन व 139 सेक्टरों में बांटा गया है। 38 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है और 225 माईक्रो आब्जर्वर की व्यवस्था की गयी है। वीडियो निगरानी टीमें 8, वीडियो अवलोकन टीमें 4, चार लेखा टीम, 12 उड़न दस्ता टीम व 12 स्थायी निगरानी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि 149 पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की जायेगी। पर्याप्त मात्रा में रिजर्ब बी0यू0, सी0यू0 व वी0वी0 पैट की भी व्यवस्था की गयी है। मतदान केन्द्र अभेद्य किले के रूप में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी है। जिले में 20 सखी बूथों व 20 महिला बूथों की भी स्थापना की गयी है और सैकड़ों की संख्या में आदर्ष बूथों की स्थापना की गयी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल के अलावा मा0 प्रेक्षक सामान्य डॉ0 गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस श्री संजय कुमार ठाकुर पार्टियों की रवानगी की जायजा लेते रहें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सुषील कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहें।