
सोनभद्र/दिनांक 18 मई,2019।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र की सभी पोलिंग पार्टियां अपने गन्तब्य मतदान स्थलों के लिए प्रस्थान कर सकुशल पहुंच चुकी हैं। विधान सभा ओबरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलगढ़ी की पोलिंग पार्टी संख्या-89,90 व 91 बस से जा रही थी, जो जुगैल रोड पर कतिपय कारणों से पलट गयी, जिसमें से 11 मतदान कार्मिक आंषिक रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन लाया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल सामुदायिक स्वास्थ्य चोपन पहुंचकर आंषिक रूप से घायल 11 मतदान कार्मिकों से मुलाकात की। मौके पर मौजूद डाक्टरों को ईलाज के लिए सहेजा। डाक्टरों के मुताबिक घायल सभी मतदान कार्मिक खतरे से बाहर व सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ईष्वर की कृपा से किसी भी मतदान कार्मिक को गंभीर चोट नहीं आयी है। प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य लाभ के बाद सभी अपने-अपने घर चले जायेंगें। पोलिंग पार्टी संख्या-89, 90 व 91 की बस संख्या-यू0पी0-64-एच-1230 वाहन पलटने की स्थिति में रिजर्व के मतदान कार्मिकों को तत्काल रवाना कर दिया गया है। जिले की सभी मतदान पार्टी सकुशल पहुंच चुकी है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। जिलाधिकारी अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal