सोनभद्र/दिनांक 17 मई,2019।चुनाव कराने जैसा कार्य ड्यूटी के दौरान पाना अच्छी बात है, जहां जनता एक तरफ मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत कर रही है वहीं, जनता को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की व्यवस्था में लगे जिला निर्वाचन प्रशासन के कार्मिक, पुलिस कार्मिक, सशक्त बल कार्मिक, अर्द्धसैनिक बल कार्मिक, सिविल पुलिस, होमगार्ड के साथ ही मतदान से जुड़े जोनल व सेक्टर अधिकारी टीम भावना के साथ चुनाव को सम्पन्न कराकर अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत का परिचय दें। उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने लोक सभा सामन्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निमित्त रिजर्ब पुलिस लाईन चुर्क में आयोजित मतदान ड्यूटी/ब्रीफिंग सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चुनाव एक महापर्व है, जिसमें मतदाता वोट देते हैं और सरकारी सेवक मतदान कराने के लिए अनुकूल महौल बनाते हैं, ताकि नागरिकगण निर्भीक होकर मतदान करें, जिससे चुनाव शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सषक्त सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, होमगार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कार्य एवं आचरण से भी निष्पक्ष दिखें भी। उन्होंने अपील किया कि जिले से लगी हुई चार प्रदेशो की सीमाओं के नागरिकों से सुरक्षा के अधिकारी मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें और अवांछनीय तत्वों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र को मजबूत कराना है। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ें कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मतदान के दिन या उसके पहले किसी कि मेहमान नवाजी कबूल न करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार सभी कार्मिकों को काफी संतोषजनक मानदेय की व्यवस्था की गयी है, लिहाजा अपने पैसे से खुद खाना खायें। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ें कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के सीधे प्रतिनिधि के रूप में चुनाव को सम्पन्न करायें। मतदान कार्मिकों के लिए आयोजित ब्रीफिंग को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के अलावा अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए मतदान कार्मिकों का दायित्वबोध कराया और टीम भावना से लगकर मतदान को सकुषल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करानें की अपील की। ——————————-