*स्थानिय पुलिस ने जवानों संघ पिपरी व रेणुकूट जनता को मतदान के लिये किया जागरूक
*वोट देना जन्मसिद्ध अधिकार
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिये पिपरी थाना निरीक्षक मुलचंद्र चौरसिया ने पूरी तरह कमर कस ली है। 19 मई को होने वाले चुनाव को शांति निस्पक्ष भयमुक्त बनाने के लिए पिपरी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में आईटी.बी.पी के जवानों ने पिपरी व रेणुकूट क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगो को निडर व निष्पक्ष मतदान के लिए लोगो को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि मतदान करना सबका जन्मसिद्ध अधिकार है।भारत के इस महान पर्व में सबको अपना बढ़ चढ़ कर योगदान देना चाहिए जिससे अधिक से अधिक मतदान किया जा सके और साथ ही लोगों को हिदायत भी दिया कि किसी को किसी प्रकार का कोई प्रलोभन मिले या डराया धमकाया जाय तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना पिपरी को 9454404284 पर या फिर 100 न. पुलिस को दे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पिपरी सहित सैकड़ो की संख्या में जवान शामिल रहे ।