सोनभद्र । लोकसभा समान निर्वाचन 2019 में आगामी 19 मई को वोट करने के लिए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने चार लाख परिवारों तक निमंत्रण पत्र भेज सभी को वोट देने के लिए निमंत्रित किया है जिस के सत्यापन के लिए एवं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी निमंत्रण पत्र सभी मतदाताओं तक पहुंच जाएं इसके लिए स्वीप प्रभारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने 10 टीमों का गठन किया इसमें विकासखंड घोरावल में दो टीम विकास खंड रावटसगंज में 2 टीम एवं विकास खंड चतरा नगवा चोपन म्योरपुर दुद्धी एवं बभनी में एक एक टीम को लगाया गया है जो कल दस दस ग्राम पंचायतों में जाकर मतदाताओं के यहां देखेगी की निमंत्रण पत्र पहुंच गया है इसके लिए ओडीएफ वार रूम में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसमें 18 ऑपरेटर को लगाकर हर जगह फोन के माध्यम से भी ट्रेस किया जा रहा है की सभी के पास आमंत्रण पत्र पहुंच जाए एवं कंट्रोल रूम से मतदान प्रतिशत पर भी नजर रखी जाएगी सभी बूथों पर वालंटियर का भी चयन किया गया है जो मतदान के दिन मतदाताओं का सहयोग करेंगे एवं बूथ पर कम प्रतिशत होने पर तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को देंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal