विद्यालय में अनुपस्थित दिखे अध्यापक,चुनाव तक उपस्थिति अनिवार्य

image

दुद्धी(भीमकुमार)ब्लाक क्षेत्र के कई ऐसे विद्यालय जहाँ अध्यापक स्कूल नही पहुँच रहे है। जब कि 20 मई तक सभी अध्यापकों को स्कूल जाना अनिवार्य है। आज ऐसे ही डूमरडीहा गांव के भट्टी मोड़ समीप एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देखा गया कि कोई अध्यापक नही गए है। मौके पर रसोईया ने स्कूल खोल दिया जिसके बाद एक अनुदेशक उमा गुप्ता ही उपस्थित मिली और कहा मुझे किसी भी तरह का कोई जानकारी नही मिला है। जबकि बाकी प्रधानाध्यापक सहित अन्य अध्यापक नदारद दिखे इससे यह साफ साबित होता है कि स्कूल में बच्चों के छुट्टी का लुफ्त स्कूल के अध्यापक उठा रहे है। एबीआरसी शैलेश मोहन ने बताया कि 15 मई के बाद बच्चों का छुट्टी हो गया है। पर चुनाव तक अध्यापक अपनी ड्यूटी देते रहेंगे।

Translate »