लोकसभा चुनाव को सकुशल निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में घोरावल कोतवाली पुलिस ने कमर कसी

image
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) आगामी 19 मई को सातवें व अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में घोरावल कोतवाली पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है।आज घोरावल कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी अरशद जानी मय हमराही व 430 बटालियन के सी कम्पनी के बीएसएफ जवानों के साथ घोरावल नगर में मार्च रुट कर लोगों से निर्भीक एवं भय मुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की।

image

लू के थपेड़ों के बीच चिलचिलाती धूप में कंधों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पूरे लाव लश्कर के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिस व 430 बटालियन के सी कम्पनी के बीएसएफ  जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली थाना घोरावल शिव कुमार मिश्रा ने जगह जगह रुक रुक कर लोगों से अपील भी किया साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में नहीं आने की बात भी कही।आगे बताया गया कि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या हो कोई डरा रहा हो या धमका रहा हो तत्काल इस बात की सुचना सीयूजी नंबर 9454 404277 पर देंकर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग करें।

image

Translate »