
सोनभद्र/दिनांक 13 मई, 2019।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गेंहूं खरीद का काम जारी है और किसी भी गेंहूॅ खरीद पर बोरों की कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने जिले के किसान बन्धुओं से अपील किया है कि वे अपना गेंंहूॅ अपने निकटवर्ती गेंंहूॅ खरीद केन्द्र पर जिलामानक के अनुरूप ले जाकर गेंहू की बिक्री करें। उन्होंने कहा है कि सभी गेंहूॅ खरीद केन्द्र प्रभारियों को आदेश दिये गये हैं कि वे ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक‘‘ के आधार पर खरीदते हुए खातों के माध्यम से तत्काल भुगतान करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा है कि किसी भी किसान को गेंहूॅ बेचने में दिक्कत हो तो वे सीधे डिप्टी आरएमओ के मोबाइल नम्बर-7905708199 पर सम्पर्क करें। इसके बावजूद भी कोई दिक्कत हो तो वे जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को भी सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि गेंहॅू खरीद केन्द्र पर किसानों को बैठने, शुद्ध पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal