देश-प्रदेश की खास खबर

➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल BJP कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा पहुंची SC, अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट मामले की कल करेगा सुनवाई।

➡दिल्ली- कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान, नरेंद्र मोदी जी आज रतलाम गए-पवन, गुमान सिंह है वहा से भाजपा प्रत्याशी, जिन्ना की तस्वीर पर विवाद खडे किए थे, मोदी जी गुमान सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं,
भारतीय जनता पार्टी भारतीय जिन्ना पार्टी है।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान, बंगाल में अमित शाह की रैली रद्द करने का मामला, ममता ने हेलीकॉप्टर उतरने की नहीं दी अनुमति, पहले चरण में TMC कार्यकर्ताओं ने हिंसा की थी, हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी गई, यह क्या तानाशाही है,यह लोकतंत्र की हत्या है, इस मामले को चुनाव आयोग संज्ञान ले-जावड़ेकर।

➡दिल्ली- रमजान में समय बदलने को लेकर याचिका, रमज़ान में सुबह 5 बजे से वोटिंग कराने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की, वकील निज़ामुद्दीन पाशा ने दाखिल की थी याचिका, चुनाव आयोग भी मांग को खारिज कर चुका है।

➡गोरखपुर- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान, नमो-नमो वालों की छुट्टी होने वाली है, जय भीम वाले आने वाले हैं, देश में कांग्रेस की सरकार ज्यादा रही, गलत नीतियों से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई, गलत नीतियों से बीजेपी भी सत्ता से जाएगी, नाट्कबाजी, जुमलेबाजी काम नहीं आएगी, छोटे-बड़े चौकीदार चाहे जितनी नाट्कबाजी करें, बीजेपी के अच्छे दिन का वादा खोखला, बीजेपी ने पूंजीपतियों को मालामाल किया, आवारा जानवरों से किसानों की फसलें बर्बाद, बीजेपी की जातिवादी, पूंजीवादी सोच है, दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों का विकास नहीं हुआ, सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं, बीजेपी सरकार में गरीब, किसान परेशान, नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी, GST से कारोबारी बर्बाद हुआ, बीजेपी की गलत नीतियों से जनता परेशान, बीजेपी का घोषणापत्र हवा-हवाई है, बीजेपी ने अभी तक पिछले वादे पूरे नहीं किए।

➡मुरादाबाद- सेवानिवृत्त सहायक पोस्ट मास्टर ने की खुदकुशी, तबादलों से परेशान स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुआ था, डाक विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त VRS ली थी, तनाव में आकर खाया जहरीला पदार्थ, सिविल लाइन के रामगंगा बिहार का मामला।

➡मुरादाबाद- छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म, दोस्तों की मदद से बनाई अश्लील वीडियो, अश्लील वीडियो वायरल,जान से मारने की दी धमकी, पीड़ितों ने एडीजी बरेली से लगाई न्याय की गुहार, एडीजी के आदेश पर प्रेमी समेत 5 पर केस दर्ज, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के दूल्हापुर का मामला।

➡बांदा- अलग-अलग सड़क हादसे में 4 की मौत, बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार मामा भांजे की हुई मौत, अतर्रा थाना क्षेत्र के एनएच 76 की घटना, ब्रह्मा डेरा में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा,
2 युवकों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत, शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡बुलंदशहर- एक महीना पहले नाबालिग से गैंगरेप का मामला, मामले में पिता ने आरोपियों पर दर्ज कराई FIR, भांजे समेत दो के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, हथियार के बलपर गैंगरेप करने का है आरोप,
घटना के बाद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती है, 12 अप्रैल को पाहसु शादी में आई थी पीड़िता, अलीगढ़ के अस्पताल में मौत से लड़ रही है।

➡गाजियाबाद- जिला अहिलक नियामक कमेटी ने लगाया जुर्माना, DPS इंदिरापुरम समेत 6 स्कूलों पर जुर्माना, स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया, सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल, प्रेसिडिम स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल के नाम हैं शामिल।

➡शामली- जैश की धमकी के बाद रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, आज रेलवे स्टेशन को उड़ाने की रखी थी तारीख, रेलवे स्टेशन पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी, रेल यात्रियों में मची हलचल।

➡मुरादाबाद- सेवानिवृत्त सहायक पोस्ट मास्टर ने की खुदकुशी, तबादलों से परेशान स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुआ था, डाक विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त VRS ली थी, तनाव में आकर खाया जहरीला पदार्थ, सिविल लाइन के रामगंगा बिहार का मामला।

➡मिर्जापुर- सूदखोरी की वसूली की जिम्मेदीर जिगना पुलिस को, सूदखोरों से पैसा वसूलने पहुंची पुलिस पर आरोप, वसूली करने पहुंचे 2 दारोगा पर गाली देन का आरोप, दारोगा का महिला को गाली देते वीडियो वायरल
जिगना थाने में तैनात है दारोगा चंद्रिका यादव।

➡ग्रेटर नोएडा- वेतन मांगने पर दबंगों ने सरेराह युवती को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, पिटती रही युवती,तमाशा देखते रहे राहगीर, आरोपी दबंगों के यहां युवती करती थी नौकरी, नॉलेज पार्क के कौशल्या रेजीडेंसी की घटना।

➡नोएडा- मंगलसूत्र न दिलाने पर पत्नी ने की आत्महत्या, मंगलसूत्र दिलाने की ज़िद कर रही थी पत्नी, पति के पास मंगलसूत्र दिलाने की नही थे पैसे, घर के ही पंखे से लटक कर की आत्महत्या, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद की घटना।

➡अलीगढ़- अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की भरमार, जिला अस्पताल के वार्ड हुए हाउसफुल, एक-एक बेड पर 2-3 मरीज लेटने को मजबूर, बैड खाली न होने से जमीन पर चल रहा उपचार, स्वास्थ्य विभाग स्टाफ और सेवाओं में पिछड़ा।

➡गाजीपुर- कुएं की सफाई के दौरान 4 की मौत, जहरीली गैस से बेहोश युवक की भी मौत, अस्पताल में भर्ती युवक की भी हुई मौत, कुएं की जहरीली गैस से अब 4 की मौत, 4 युवकों में से की 2 सगे भाइयों की मौत
, कुएं की सफाई के लिए उतरे थे चारों, नन्दगंज क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव की घटना।

➡हमीरपुर- 20 वर्ष पूर्व 5 लोगों की हत्या का मामला, 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, आज 2 लोगों ने कोर्ट में किया सरेंडर, भाजपा विधायक आज कर सकते हैं सरेंडर, कोर्ट ने 12 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

Translate »