हमारी ताकत से घबरा गई है भाजपा , मायावती ने बोला हमला

गोरखपुर ।

गोरखपुर में गठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी में हमारी ताकत से भाजपा घबरा गई है ।
उन्होंने यहां भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला।
आज़ादी के बाद ज्यादातर कांग्रेस सत्ता में रही,इनकी गलत नीतियों के कारण इनको सत्ता से जाना पड़ा–मायावती

अब बीजेपी भी गलत नीतियों से चली जायेगी । अब इनके चौकीदार जुमले और झूठ से भी नही बच पाएंगे । मोदी जी ने एक चौथाई वादा भी नही पूरा कर पाए सिर्फ पूंजीवादी लोगो को और धनी बनाने की चौकीदारी की यूपी में बीजेपी सरकार के छोड़े पशुओं ने किसानों को बरबाद कर दिया । बीजेपी सरकार ने मुस्लिम और अल्पसंख्यक लोगो का कोई विकास नही किया ।

केंद सरकार ने नोटबन्दी और जीएसटी के कारण गरीबी बड़ी है छोटे व्यापारी दुखी है–मायावती

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है इससे रक्षा भी अछूता नही है ।आपको कॉंग्रेस और बीजेपी को सत्ता में आशिन नही होने देना है–मायावती

बीजेपी प्रलोभन के नारे दे रही है । बीजेपी ने पिछले घोषणा पत्र के अधिकांश वादे पूरे नही किये,ककांग्रेस भी ऐसे वादे कर रही–मायावती

: केंद में अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलता है तो 6 हज़ार महीने की जगह सरकारी और गैर सरकारी नौकरी देंगे ।अखिलेश यादव ने गठबंधन को जिताने के लिए मेहनत कर रहे है–मायावती

एक एक सीट को जिताये,सपा बसपा के लोग आपस मे वोट ट्रांसफर करे । प्रदेश में 6 चरण में गठबंधन को अच्छा रिजल्ट मिल रहा है ।बीजेपी बहुत घभरायी हुई है–मायावती

मोदी और उनके खाश चेले अमित शाह जा रहे है,23 मई की इनके बुरे दिन जा रहे है,जल्द योगी भी मठ में जाने वाले है- । हमने हमेसा उनके सही जाति में बारे में बताया है मोदी जुगाड़ कर के अति पिछड़े बन गए,

मोदी और योगी को बता दु गठबंधन मजबूत है और टिकाऊ है केंद्र के बाद योगी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे
–मायावती

Translate »