लखनऊ।
पीसीएस से आई ए एसकी प्रोन्नति डीपीसी 15 मई को होगी
उत्तर प्रदेश के 25 पीसीएस अफसर बनेंगे आई ए एस
चीफ़ सेकेट्री, अपर मुख्य सचिव आई ए एस डीपीसी में होंगे शामिल
मई के महीने में UP में 25 नये IAS अफ़सर मिलेंगे
नियुक्ति विभाग ने लोक सेवा आयोग को भेजा था प्रस्ताव
2018 में PCS सवर्ग से IAS में 25 पोस्ट पर पदोन्नति
75 PCS अफ़सरो का नाम आयोग को भेजा गया
1997 से 2000 बैच तक के PCS अफ़सर का नाम भेजा गया
IAS बनने का ख़्वाब सिर्फ़ 1997 बैच के PCS अफ़सरो का पूरा होगा
6 PCS अफसरों का लिफ़ाफ़ा रहेगा बंद, चल रही विभागीय जांच
*1997 बैच के PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की लिस्ट*
धर्मेंद्र प्रताप सिंह,
शिशिर
विशाल भारद्वाज,
डा. राकेश वर्मा,
शुभ्रांत कुमार शुक्ल
प्रवीण मिश्रा,
मनोज कुमार,
देवीशरण उपाध्याय,
डा. चंद्रभूषण,
बृजराज सिंह यादव,
सुरेंद्र प्रसाद सिंह,
राजेंद्र सिंह-द्वितीय,
महेंद्र वर्मा,
हरीश चंद्र,
राहुल सिंह,
अनीता वर्मा सिंह,
जितेंद्र प्रताप सिंह,
आलोक सिंह,
घनश्याम सिंह,
डा. विजय कुमार सिंह,
सत्य प्रकाश पटेल,
अच्छेलाल सिंह यादव,
धीरेंद्र सिंह सचान,
डा. कंचन शरण,
रघुवीर,
डा. वंदना वर्मा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal