रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र रविवार की दोपहर महरिकला गांव की ठुनठुनिया पहाड़ी के पास जंगल मे लगी आग ने जमकर तांडव मचाया आग से दर्जनों पेड़ जलकर खाक हो गए।आग को तेजी से गांव की और बढ़ता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीण अनुज जयसवाल ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने आग की सूचना औधोगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन विभाग को दी।सूचना मिलते ही बिना देरी किये फायर फाइटरों के साथ फायर टेंडर की गाड़ी मौके पर पहुंच कर जवानों ने सूझबूझ एवं बहादुरी का परिचय देते हुए गांव की तरफ बढ़ती आग पर काबू पाया और तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई और राहत की सांस महसूस की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
