
बलिया-उत्तर प्रदेश के बलिया के घोसी लोकसभा अंतर्गत बीजेपी उम्मीदवार हरिनारायणा राजभर के समर्थन में जनसभा करने रसड़ा पहुँचे आदित्यनाथ योगी ने दिया बड़ा बयान।
कांग्रेस की शहजादी प्रियंका गांधी के वोट काटने के बयान पर योगी जी ने कहा कि कांग्रेस वोट कटवा के साथ मुँह नोचवा भी है ।
चार पाँच साल पहले मुँह नोचवा के नाम से अगर किसी को दुश्मनी निकालनी होती थी तो लोग कहते थे ममुँह नोचवा आ गया और फिर उसकी धुनाई करते थे।
कांग्रेस मुँह नोचवा की भूमिका में है।
योगी जी ने हेलिकॉप्टरऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाला का भी जिक्र किया।
कहा उसमे कांग्रेस ने दलाली ही है।और इस दृष्टि से राहुल इटली भाग गए थे।देश मे आपदा आती हैं तो ये इटली भाग जाते है।
इसलिए क्रिस्टियन मिशेल भी इटली भाग गया था।
लेकिन मोदी जी ने कांग्रेस के इस मामा को इटली से ला बन्द कर दिये है और इनको भी डर है कही भांजे भी अंदर ना चले जाय।क्रिस्टियन मिशेल की तुलना महाभारत के शकुनि से की है और राहुल की दुर्योधन ,और रोबर्ट वाड्रा की दुशाशन से।
इसलिए ये मोदी को रोकना चाहते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal