कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है कोन क्षेत्र का विकाश,राजबब्बर-
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने किया विशाल जनसभा को सम्बोधित :
कांग्रेस प्रत्यासी भगवती चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने कि, की अपील :
कोन – सोनभद्र -(नवीनचंद्र)
पूर्वांचल में अंतिम सातवें दौर के मतदान के लिए पार्टी की अोर से सोनभद्र के राबर्टसगंज 80 लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर कोन कस्बे में पहुंचे।जहाँ सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कोन स्थित चाची कला मोड़ पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर अपने निर्धारित समय साढ़े दस बजे की बजाय दो घंटे विलंब से करीब साढ़े बारह बजे पहुंचे कोन की धरती पर आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि कई दशकों से पानी , बिजली , रोड , शिक्षा , चिकित्सा के आभाव ग्रस्त इलाके में विकाश के नाम पर लोगो ने आदिवासियों को ठगा। सोनभद्र के ग्राम कोन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया , जिसमें हजारों आदिवासी भाई बहनों व युवाओं ने सहभागिता की ,उन्होंने कहा कि अनुसुचित जाती व जनजातियों के हक़ हक़ुक और उनके सम्मान की लडाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लड़ सकती है और मुझे उम्मीद है कि यहाँ की जनता भगवती प्रसाद चौधरी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भगवती चौधरी ने कहा कि आज सोनभद्र में स्व. राम प्यारे पनिका जी के बाद ऐसा कोई सांसद नही रहा जो आपकी आवाज को संसद में पहुँचा सके आज आपके क्षेत्र में ना पीने का शुद्ध पानी है , ना रोड है , ना बिजली है , ना आपके बच्चों के लिए उचित शिक्षा व्यवस्था है न प्राथमिक चिकित्सा में डॉक्टरों की कोई व्यवस्था मौजूद है आप मुझे अपना सांसद बनाते है तो इन मुद्दों पर सबसे पहले कार्य होगा आज आपके बीच में मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि राम प्यारे पनिका के सपनों को साकार किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजबब्बर जी ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में घूम घूम कर आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की लडाई अकेले लड़ रहे है । कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ़ किया गया । केंद्र में सरकार बनी तो 72000 रुपये हर वर्ष ग़रीब के खाते में जरूर आएंगे । कर्ज न चुका पाने की दशा में किसानों को जेल नही जाना पड़ेगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों ने कहा की बीजेपी भारत से कांग्रेस मुक्त करना चाहती थी लेकिन छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्यप्रदेश को जनता ने बीजेपी मुक्त कर दिया ।कहा कि जब मनुष्य अपने को भगवान से ऊपर समझने लगता है तो उसका विनाश निश्चित तय हो जाता है। मोदी जी ने हर हर मोदी का नारा लगवाया है कांग्रेस की संस्कृति और परंपरा हर हर महादेव की है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सभी मजदूरों और किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है क्यूंकि वो जानते है कि मजदूरों ,किसानों और बेरोजगारो की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ही लड़ सकती है।उन्होंने विशाल जनसभा के आयोजक एवं संयुक्त रूप से आये हुए अतिथियों और ग्रामीण भाई , बहनों का धन्यवाद किया।इस दौरान रामअवध यादव, रमेश देव पांडेय, विन्यकान्त चतुर्वेदी, राजेश द्विवेदी, राजनारायण सिंह इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।