कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है आदिवासियों का विकाश यह पार्टी जो कहती है वह करती है — मंत्री कवासी लकमा

सुभाष खरवार ने सैकड़ों आदिवासी बनवासी के साथ थामा कांग्रेस दामन

भाठ के अति दुरूह छेत्र खजुरा में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) ने आयोजित किया विशाल जनसभा

सोनभद्र अनपरा।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) सोनभद्र ने कई दशकों से पानी , बिजली , रोड , शिक्षा , चिकित्सा के आभाव ग्रस्त इलाके कुलडोमरी के ग्राम खजुरा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया , जिसमें हजारों आदिवासी भाई बहनों व युवाओं ने सहभागिता की , बसपा के पूर्व मंत्री आदिवासियों के नेता सुभाष खरवार ने अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सुभाष ने कहा कि अनुचित जाती जनजातियों के हक़ हक़ुक और उनके सम्मान की लडाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी लड़ती है और मुझे उम्मीद है कि यहाँ की जनता भगवती चौधरी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भगवती चौधरी ने कहा कि आज सोनभद्र में स्व. राम प्यारे पनिका जी के बाद ऐसा कोई सांसद नही रहा जो आपकी आवाज को संसद में पहुँचा सके आज आपके क्षेत्र में ना पीने का शुद्ध पानी है , ना रोड है , ना बिजली है , ना आपके बच्चों के लिए उचित शिक्षा व्यवस्था है ना आपके लिए 30 किलोमीटर की परिधि में कोई प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था मौजूद है आप मुझे अपना सांसद बनाते है तो इन मुद्दों पर सबसे पहले कार्य होगा आज आपके बीच में मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि राम प्यारे पनिका जी के सपनों को साकार किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लकमा जी ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में घूम घूम कर आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की लडाई अकेले लड़ रहे है | कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है छत्तीसगढ़ में किसानों को का कर्जा माफ़ किया गया । केंद्र में सरकार बनी तो 72000 रुपये हर वर्ष ग़रीब के खाते में जरूर जाएंगे | कर्ज न चुका पाने की दशा में किसानों को जेल नही जाना पड़ेगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामानुजगंज ( छ.ग) के विधायक कहा की बीजेपी भारत से कांग्रेस मुक्त करना चाहती थी लेकिन छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्यप्रदेश को जनता ने बीजेपी मुक्त कर दिया ।कहा कि जब मनुष्य अपने को भगवान से ऊपर समझने लगता है तो उसका विनाश निश्चित तय हो जाता है मोदी जी ने हर हर मोदी का नारा लगवाया है कांग्रेस की संस्कृति और परंपरा हर हर महादेव की है | विशिष्ट अतिथि इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पूरे भारत में इंटक के साढ़े तीन करोड़ कार्यकर्ता है और वो सभी मजदूरों और किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े है क्यूंकि वो जानते है कि मजदूरों ,किसानों और बेरोजगारो की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस लड़ती है | विशाल जनसभा के आयोजक इंटक के हरदेव नारायण तिवारी , बृजेश तिवारी और शमीम अख्तर खान ने संयुक्त रूप से आये हुए अतिथियों और ग्रामीण भाई , बहनों का स्वागत व धन्यवाद किया |कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव तिवारी ने की औऱ संचालन इंटक के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने किया | कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य शिवकिशोर गौतम जी , योगी जाटव जी , रामअवध यादव जी , कार्यक्रम में चुनाव संचालन प्रभारी राजेश द्विवेदी , विस्थापित नेता पंकज मिश्र , सदर मुश्ताक खान जी , प्रभात पांडेय , आर पी त्रिपाठी , कुलदीप सिंह , इस्तियाक खान , नूरुद्दीन बाबू भाई , ओमू तिवारी , ओ पी सिंह , कन्हैया पांडेय हरेंद्र पांडेय , सत्यम मिश्रा , मनोनीत रवि , लक्ष्मी कांत दूबे , रमाशंकर गोंड , लाल जी साहनी , सूबेदार गोंड , दूधनाथ खरवार , कंपनी खरवार , मंगरुलाल गुर्जर , आशीष कुमार गुर्जर , नंद लाल प्रजापति , अकमानी देवी , बसंती देवी , सुमित्रा देवी , बैताली देवी , आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे |

Translate »