जी.के.मदान
पिपरी(सोनभद्र)12 मई रविवार को राजकीय इण्टर कालेज, पिपरी ,सोनभद्र के सभागार में नवीन शैक्षिक सत्र :2019-20 हेतु विद्यालय के अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन की आम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नूतन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवीन कार्यकारिणी में रीना देवी को अध्यक्ष, प्रमिला श्रीवास्तव को मन्त्री, मोहम्मद तजम्मुल को उप-मन्त्री, कन्हैया लाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।कुलदीप सिंह यादव, पूजा मौर्य एवँ आरती गुप्ता को शिक्षक-सदस्य के रूप में तथा बीनू सिंह, विनोद जायसवाल और कृष्ण मुरारी मिश्र को अभिभावक-सदस्य के रूप में चुना गया।
कार्यकारिणी में सरिता पाण्डेय, किसनलाल एवँ सीता देवी को विशिष्ट- सदस्य के रूप में चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमिला श्रीवास्तव के किया। इस अवसर पर चन्द्रसेन जीत प्रजापति, अमरेशचन्द्र दूबे, गोपाल सिंह, आरती सिंह, कल्पना मिश्रा,पूनम यादव, कैलाश नाथ,डॉक्टर आशा मालवीय, अजय कुमार मिश्र, आनन्द प्रकाश पाण्डेय, अनम राघव, सोहराब हामिद सिद्दीकी, विजय कुमार मौर्य, बासमती, अजय रावत आदि के साथ अन्य स्थानीय अभिभावक भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

