देश -प्रदेश की अब तक कि खास खबर

➡दिल्ली- चांदनी चौक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, पोलिंग बूथ 124 पर डेढ़ घंटे से EVM खराब, सेंट जेवियर्स स्कूल में ईवीएम हुई खराब, यहां पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा, चांदनी चौक के सिविल
लाइन का मामला।

➡दिल्ली- दिल्ली के कई इलाकों में ईवीएम खराब, दिल्ली के सिविल लाइंस, मटिया महल, यमुना विहार इलाके से ईवीएम में खराब, कुछ लोग बिना वोट किए वापस लौटे, कई पोलिंग बूथ पर अबतक एक भी वोट
नहीं पड़ा।

➡दिल्ली- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज करेंगे मतदान, दोपहर 2.30 बजे प्रणव मुखर्जी करेंगे मतदान, कामराज लेन स्थित स्कूल में मतदान करेंगे।

➡दिल्ली- पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी करेंगे मतदान, मतदान करने के लिए निर्माण भवन पहुंचे, थोड़ी देर में मतदान करेंगे हामिद अंसारी।

➡जम्मू कश्मीर- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, हथियार,भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़।

➡यूपी में 9 बजे तक 9.28% मतदान- श्रावस्ती में 9 बजे तक 9.20 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकरनगर में 9 बजे तक 10.20% मतदान, सुल्तानपुर में 9 बजे तक 9.37% मतदान, मछलीशहर में 9 बजे तक 7.70% मतदान, प्रतापगढ़ में 9 बजे तक 10.68% मतदान, बस्ती में 9 बजे तक 11.40% मतदान, भदोही में 9 बजे तक 8.40% मतदान, संतकबीरनगर में 9 बजे तक 8.75% मतदान, इलाहाबाद में 9 बजे तक 8.20% मतदान, लालगंज में 9 बजे तक 10.30% मतदान, डुमरियागंज में 9 बजे तक 7.60% मतदान, फूलपुर में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान, जौनपुर में 9 बजे तक 9.07% मतदान, आजमगढ़ में 9 बजे तक 10.10% मतदान।

➡चुनाव – 6वें चरण में 14 सीटों पर मतदान शुरू, सुल्तानपुर,प्रतापगढ़,अम्बेडकरनगर में मतदान शुरू, फूलपुर,प्रयागराज,श्रावस्ती में मतदान शुरू, डुमरियागंज,बस्ती,लालगंज में मतदान शुरू, संतकबीरनगर,आजमगढ़
में भी मतदान शुरू, जौनपुर,मछलीशहर,भदोही में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक होगा मतदान, सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बूथों पर पुलिस,अर्धसैनिक बलों की तैनाती।

➡मिर्जापुर- अखिलेश यादव,जयंत चौधरी की जनसभा आज , राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा, 12 बजे वाराणसी से हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे, 1 बजे वापस वाराणसी के लिए होंगे रवाना।

➡प्रतापगढ़ – जिले में 45 से ज्यादा ईवीएम खराब, लाइन में लगे मतदाता हो रहे परेशान, सूचना के बाद ईवीएम सही नहीं कराई , जिला प्रशासन की लापरवाही दिख रही।

➡यूपी- सीएम का गोरखपुर,सलेमपुर दौरा आज, बलिया और मिर्जापुर भी जाएंगे सीएम, वाराणसी के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में करेंगे जनसभा।

➡इलाहाबाद- केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान किया, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में वोट डाला।

Translate »