सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के 15 ग्राम सभा पहाड़ी ग्रामीण अंचल के गरीब निरीह लोग स्वास्थ लाभ से आज भी है बंचित
गुरमा सोनभद्र । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के सलखन बाजार स्थित एक वर्ष पूर्व ही एक करोड़ तिरसठ लाख की लागत से न्यू पीएसी स्वास्थ केन्द्र बन कर तैयार है। लेकिन आज तक जिला चिकित्सालय इसे कनटेक्टर से हैण्ड ओवर न लेकर आज तक नहीं चालू किया गया ।जिससे क्षेत्र के गरीब निरीह पहाड़ी ग्रामीण अंचल के लोग झोलाछाप डाक्टर के चंगुल में फस कर शोषण के शिकार हो रहे है।जिला चिकित्सालय और ठीकेदार के आपसी विवाद का खामिया आज गरीब जनता भुगत रही है।
*इस सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय सी एम ओ कार्यलय से सम्पर्क करने पर बताया गया कि न्यू स्वास्थ केंद्र सलखन में बन कर तैयार है लेकिन अभी चिकित्सालय परिसर के बाउण्ड्री में कुछ लोग अतिक्रमण किये हुए हैं जब तक ठीकेदार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तब तक विभाग हैण्ड ओवर नहीं लेगा ।*
*इस सम्बन्ध में ठीकेदार हरेन्द्र सहाय ने बताया कि भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है लेकिन बाउण्ड्री निर्माण कार्य मात्र 4 मीटर के लगभग अतिक्रमण कारियो के चलते निर्माण कार्य अवरुद्ध है।इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को दे दी गयी है ।*
क्षेत्रीय प्रबुध्द व्यक्तिओ ने जिलाधिकारी से अविलम्ब पहल कर उचित कार्यवाही की मांग की है।जिससे गरीब निरीह लोग झोलाछाप डाक्टरो के चंगुल से मुक्त हो सके।