➡दिल्ली- गोरखपुर गैसकांड में सस्पेंड डॉ कफील का मामला , डॉ कफील को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत , SC का 7 जून तक जांच पूरी करने का आदेश, सस्पेंशन अलाउंस जल्द से जल्द बहाल करें- SC, डॉ कफील को 7 सितंबर 2016 से सस्पेंशन किया था।
➡दिल्ली- राफेल पुनर्विचार याचिका मामले में सुनवाई शुरू, प्रशांत भूषण ने पुनर्विचार याचिका पर बहस शुरू किया, दोनों पक्ष को 1-1 घंटे का समय दे रहे हैं- CJI रंजन , आज 4 बजे तक हम सुनवाई पूरी करना चाहते हैं।
➡रोहतक – पीएम ने सैम पित्रोदा पर साधा निशाना- दिल्ली में 2800 सिखों की हत्या हुई, कांग्रेस नेता ने कहा ‘हुआ तो हुआ’, 1984 के दंगों में सिखों का कत्लेआम हुआ, कांग्रेस के लिए जीवन का मूल्य नहीं, कांग्रेस में अहंकार भरा है – पीएम मोदी।
➡लखनऊ- गिरिराज सिंह के बयान को लेकर भारी रोष, बयान को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश, धार्मिक अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल , लोगों ने गिरिराज के खिलाफ प्रदर्शन किया , प्रदर्शन में मौलाना कल्बे जवाद रहे मौजूद, लोगों ने बड़े इमामबाड़ा के अंदर प्रदर्शन किया।
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान – पिपराइच ने मुझे हमेशा जिताया, रविकिशन को आप लोग जिताएं, लोकसभा का चुनाव देश का चुनाव होता है, विपक्ष के पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है, कांग्रेस,सपा,बसपा लूट खसोट करती रही, सपा ने पिपराइच मिल बंद की थी , कांग्रेस ने फर्टिलाइजर को किया था बंद, पूरा देश मोदी को पीएम बनाने में इच्छुक है, सभी का नारा अबकी बार फिर मोदी सरकार, चुनाव बाद पिपराईच चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे, हम बातें नहीं काम करते हैं, सपा बसपा के समय बिजली नहीं मिलती थी, BRD बंद हो रहा था हमने उसको चालू रखा, BRD में लखनऊ जैसी सुविधा दी, अब एम्स बनकर तैयार है,OPD चल रही है, लखनऊ के भी लोग यहां इलाज के लिए आएंगे, प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अच्छी ड्रेस दी, अखिलेश ने होमगार्ड जैसी ड्रेस दी थी, कलाकार और महिलाओं का सम्मान होना चाहिए, विकास और कला का येह संगम है, देश के सबसे चीनी मिल मैंने लगाई है, 50 हज़ार क्विंटल रोज पेराई होगी-सीएम योगी।
➡बस्ती – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान – बीजेपी सरकार और नेता प्रचार में आगे, वाराणसी में विकास नहीं हुआ , हवाई अड्डे से मेन सड़क तक ही विकास हुआ, बीजेपी की देशभक्ति खोखली , किसान, नौजवान, जनता देश है , नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा, किसानों की आमदनी घटी है, किसानों को फसल का दाम नहीं मिलता, 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की, किसानों की मोदी सरकार में सुनवाई नहीं, दिल्ली में पीएम मोदी किसानों से नहीं मिले, पीएम ने 5 मिनट भी किसानों के लिए नहीं निकाला, आलीशान बंगले में पीएम मोदी बैठे रहे , पाकिस्तान में पीएम ने बिरयानी खाई , पीएम मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए, पीएम पांच सालों में किसी गांव नहीं गए, पीएम का प्रचार बड़ा है काम बहुत छोटा है, 15 लाख किसी को नहीं मिले, रोजगार नहीं मिला, मोदी सरकार में न रोजगार मिला है और न मिलेगा, ‘पिछले 5 साल में एक भी कालाधन नहीं आया।
➡सन्तकबीरनगर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान- कबीर ने शांति, अहिंसा और प्रेम का संदेश दिया, अफसोस होता है, 5 सालों से नफरत फैली, सम्प्रदायिका की राजनीति की गई, मोदी जी के एक भी पूरे नहीं किए, 24 लाख नौकरियां खाली हैं, युवक बेरोजगार है, किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, 12000 किसानों ने आत्महत्या की, आवारा पशुओं से लोग परेशान हैं, तपती धूप में महिलाएं खेतों में बैठी रहती हैं, गौशाला, बाड़े नहीं बनवाए गए – प्रियंका।
➡आजमगढ़- भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह का बयान- आजमगढ़ की माताओं-बहनों का उत्साह बता रहा, हमारा निरहू डंके भारी मतों से जीत रहा है, निरहू जीतेगा तो अपने गांव में रहेगा , निरहू आजमगढ़ का विकास करेगा, विपक्षी चुनाव जीतकर गायब हो जाते हैं , आजमगढ़ का उत्साह बता रहा है , हमारा निरहू जीत कर आ रहा है , पूरे देश में एक ही गाना सुन रहा हूं, ‘अबकी बार फिर मोदी सरकार का नारा सुन रहा हूं।
➡बुलंदशहर – युवती की हत्या की सनसनीखेज वारदात , दरिंदों ने युवती का सिर और उंगलियां काटी , युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्यारे सिर और उंगलियां काटकर ले गए , बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर मिला शव , मृत युवती की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त , बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की घटना , बुलंदशहर पुलिस के पास हत्यारों का सुराग नहीं बुलंदशहर पुलिस के हाथ खाली।
➡हरदोई – नेताओं के बाद दो अफसरों में जूतमपैजार, 2 खंड शिक्षा अधिकारियों में जमकर मारपीट, दोनों ने एक दूसरे को जमकर जूता मारा बीएसए के सामने डीआई को जमकर पीटा, डीआई राकेश पांडेय को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, संतकबीरनगर के बाद हरदोई में जूताकांड, सुशील कन्नौजिया की गुंडई कैमरे में कैद, बीएसए कार्यालय में जमकर गुंडई की गई।
➡उन्नाव- नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई, 20 अवैध पथ विक्रेताओं का किया चालान, नो पार्किंग में खड़े 40 वाहनों का किया चालान, 6 वाहनों को क्रेन से उठा कर लिया कब्जे में, 17 अतिक्रमणकारियों से 16800 रुपये भी वसूले, आईबीपी चौराहे से छोटा चौराहा तक चला अभियान, यातायात पुलिस और नगरपालिका ने की कार्रवाई।
➡हमीरपुर- अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से जारी , NGT के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन, हैवीवेट मशीनों से हमीरपुर में अवैध खनन, बेतवा नदी की तलहटी तक अवैध खनन , वन विभाग की जमीन में भी जबरन अवैध खनन, बेतवा नदी की जलधारा को मोड़कर अवैध खनन , खनिज अधिकारी के संरक्षण में अवैध खनन, चिकासी और कुरारा इलाके में अवैध मौरंग खनन , हमीरपुर में अवैध खनन का सिंडिकेट हावी।
➡कानपुर – अवैध स्टैंड संचालकों पर चला पुलिस का डंडा, सीओ कैंट के नेतृत्व में चकेरी में चला अभियान, रामादेवी चौराहे पर नहीं लगेंगे अवैध टेम्पो स्टैंड, टेम्पो स्टैंड संचालकों को इंस्पेक्टर ने हिदायत, टेम्पो चालकों को वसूली राशि देने से किया मना, वसूली होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी, रामादेवी से 150 मीटर तक नहीं होगा अतिक्रमण, रामादेवी चौराहे पर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप।
➡पीलीभीत- तालाब में मासूम का शव मिलने का मामला, अबैध संबंधों के चलते हुई मासूम की हत्या, मौसा ने गला घोटकर की थी मासूम की हत्या, मां और आरोपी मौसा के थे अबैध सम्बन्ध, बच्चे की मां से भी पुलिस कर रही पूछताछ, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के सिकलापुर की घटना।
➡फतेहपुर- रेप पीड़ित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश, डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने महिला को आत्मदाह करने से रोका, पुलिस ने केरोसीन को अपने कब्जे में लिया, सिपाही पर यौन शोषण करने का लगाया आरोप , शादी का झांसा देकर लगाया यौन शोषण का आरोप, महीनों से चौकी-थाने का चक्कर लगा रही पीड़िता।
➡प्रयागराज- चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत, डिम्पल यादव,जया बच्चन,धर्मेन्द्र यादव ने किया रोड शो, कांग्रेस के पक्ष में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पहुंचे, मुस्लिम इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला,हार्दिक पटेल ने भी किया प्रचार, मेजा, कोरांव में जनसभा कर कांग्रेस के लिए मांगे वोट, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 3 बजे करेंगे प्रेस वार्ता।
➡लखीमपुर खीरी- प्रधानपति की गुंडई आई सामने, गरीब की झोपड़ी में लगा दी आग, परिवार के लोगों ने भागकर बचाई जान, खुले आसमान के नीचे आया परिवार शिकायत पर भी नहीं सुन रही पुलिस, फरधान क्षेत्र के गौरैयापुरवा का मामला।
➡गाजीपुर – सीडीओ और उनके अधीनस्थों पर गंभीर आरोप, सीडीओ पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, ड्यूटी से नाम काटने के लिए रिश्वत ली, चुनाव ड्यूटी नाम काटने के नामपर घूस, सीडीओ हरिकेश चौरसिया पर लगा आरोप, 2 से 5 हजार रुपये लेने का लगा आरोप, राज्य कर्मियों ने ही लगाया रिश्वत का आरोप, डीएम ने मामले पर कही कार्रवाई की बात।
➡बागपत- दबंगों ने की दो युवकों की जमकर पिटाई, युवकों की पिटाई का वीडियो किया वायरल, लाठी डंडों से की युवकों को जमकर पीटा, युवक हाथ जोड़ लगाते रहे छोड़ने की गुहार, ट्यूबवेल के पाइप पर बांधकर युवकों को पीटा, वर्चस्व कायम करने के लिए दिखाई गुंडई, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡मुजफ्फरनगर – गन्ना तौल केंद्र पर तौल बन्द होने पर नाराजगी, ग्रामीणों ने लगाया पानीपत-खटीमा मार्ग पर जाम, गांव पिन्ना में तौल बन्द होने पर ग्रामीण नाराज, रोड पर लगी वाहनों की लंबी लम्बी कतारें , जाम लगा रहे किसानों को भाकियू ने दिया समर्थन, नगर कोतवाली के शामली रोड पर लगाया जाम।
➡प्रयागराज- डिंपल यादव का प्रयागराज में रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, जया बच्चन और धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद, फूलपुर,इलाहाबाद प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, सिविल लाइन के पीडी पार्क से शुरु हुआ रोड शो, 4 बजे तक शहर के कई इलाकों में होगा रोड शो।
➡गोंडा – खेल-खेल में मासूम ने ले ली मासूम की जान, ईंट-पत्थर चलाकर बच्चे को उतारा मौत के घाट, सिर में ईंट लगने से बच्चे की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने हत्या में 8 साल के बच्चे को किया अरेस्ट, वजीरगंज के रामपुर खरहटा के मजरे जोकाही का मामला।
➡सहारनपुर- पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोगों के हताहत होने की सूचना, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, आग बुझाने में जुटे दमकल के कर्मी, गागलहेड़ी इलाके के छज्जुपुरा का मामला।
➡कन्नौज – युवती का झाड़ियों में शव मिलने का मामला, शादी से मना करने प्रेमिका की हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, गला दबाकर हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, गुरसहायगंज के अफसरी मोहल्ले का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा, हादसे में परिवार की 2 महिलाओं की मौत, 2 लोग घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे की घटना।
➡जौनपुर – केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बयान – पीएम मोदी से सारे विरोधी परेशान है, जितना काम पिछले 5 सालों में हुआ है , उतना काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ , विजय संकल्प रैली में शामिल होने पहुंची थी साध्वी।
➡हमीरपुर- एसडीएम के पेशकार ने ली रिश्वत, रिश्वत लेते वीडियो हो रहा वायरल, खतौनी की नकल पक्की करने को लेकर मांगी घूस , पीड़ित ने पेशकार का वीडियो बनाकर किया वायरल, एसडीएम सरीला ने दिए जांच के आदेश।
➡संभल- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, डिग्री कॉलेज के कर्मचारी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चंदौसी के गांव मौलागढ़ के पास की घटना।
➡संतकबीरनगर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका पहुंचीं संतकबीरनगर, जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के मैदान में जनसभा , प्रत्याशी भालचंद्र यादव के समर्थन में जनसभा , प्रियंका गांधी की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़।
➡ग्रेटर नोएडा- खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, प्लॉट खड़ी गाड़ियों में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, सूरजपुर के सीआईएसएफ कैंप के पास की घटना।
➡रायबरेली – डीएम नेहा शर्मा का दावा खोखला साबित, डीएम ने 100% मतदान कराने की कही थी बात, रायबरेली में सिर्फ 53 फीसदी हुए मतदान।
➡प्रयागराज- शॉर्ट सर्किट लगी भीषण आग, आग से 2 दुकानें जलकर राख, चाय की दुकान में लगी आग, घूरपुर के भीटी रोड की घटना।
➡महराजगंज- पुलिस और एसएसबी को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, लाखों कीमत की हेरोइन बरामद की गई, भारत नेपाल के सोनौली सीमा से हुई बरामदगी।
➡बिजनौर- जंगल में मिला गुलदार का शव, वन विभाग में मचा हड़कम्प, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, कॉर्बेट टाईगर रिज़र्व के गोसाईंवाला की घटना।