सिगरौली।मोरवा बाजार के व्यस्ततम समय में दुकानदारों का ध्यान भटकाकर उनका सामान पार करने के जुर्म में जिले की मोरवा पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के सामान भी उनके पास से बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार फरियादी *प्रमोद कुमार गुप्ता* पिता नवलचंद गुप्ता निवासी सिंगरौली ने मोरवा थाने में आकर तहरीर दी थी की सिंगरौली बाजार के दिन उसके बर्तन दुकान से हजारों के समान का बर्तन भीड़-भाड़ के समय में चोरी चला गया है। उक्त मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसपर *पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला* द्वारा घटना को गंभीरता से ले लेते हुए निर्देशित कर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे, एसडीओपी कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर
द्वारा टीम गठित कर फरियादी एवं गवाहों के कथन लिए गए। गवाहों के बयान के आधार पर कुछ महिलाओं पर शंका व्यक्त की गई। मामले की तस्दीक हेतु रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़पट्टी बनाकर पूर्व से रह रही महिलाओं से पूछताछ की गई तो पता चला कल ही 2 महिलाओं द्वारा भारी मात्रा में बर्तन लाया गया है। इस पर आरोपी महिला *सुशीला साकेत* पति गोविंदलाल साकेत उम्र 50 वर्ष एवं *मुनूर साकेत* पति पप्पू साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अमिलवान थाना माड़ा हाल मुकाम सिंगरौली रेलवे स्टेशन के समीप पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने अपना जुर्म कबूला। साथ ही उनके पास से चोरी गए *करीब 4000 कीमत के बर्तन* भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
*इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के साथ सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, जीपी कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह, अमर सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर, विजय बहादुर सिंह, सुनील मिश्रा एवं महिला आरक्षक शशिबाला सिंह की सराहनीय भूमिका रही।