दुद्धी(भीमकुमार)दुद्धी व्लाक क्षेत्र रजखड़ गांव के निवासी नेहा मौर्या पुत्री संतोष मौर्या ने वाराणसी डी पी एस विद्यालय से हाईस्कूल में 96%अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सन्तोष मौर्या ने बताया कि यह सब परिणाम संस्कार व अच्छे कड़ी मेहनत का नतीजा है। वहीँ कस्वे के एक अधिवक्ता जीवनराम के पुत्र जीवांशु ने आई सी एस ई बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दुद्धी क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।जीवांशु को 500 में 470 अंक प्राप्त हुआ है ।जीवांशु ने सेलफोन पर बताया कि डी सी लेविस मेमोरियल स्कुल के अध्यापकों के बदौलत यह मुकाम हासिल किया हूँ ।जीवांशु का सपना साफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है ।मंगलवार को जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ तो रिजल्ट देखते ही परिजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।लोगों ने मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।