एडीएम ने बूथों पर बेहतर सुबिधा को लेकर किया बैठक

image

दुद्धी(भीमकुमार)तहसील सभागार में आज दोपहर में माध्यमिक शिक्षा परिषद,सीबीएसई, आईसीएससी के प्रधानाध्यापकों के साथ एडीएम योगेंद्र सिंह ने “स्वीप” योजना के अंतर्गत आवश्यक बैठक कर दिशा निर्देष दिया। और लोकसभा के होने वाले चुनाव में दुद्धी ब्लाक के 5 मॉडल बूथों के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। और कहा कि प्रत्येक विद्यालय के अध्यापक हर 5 बूथ को अपने संरक्षण में जिम्मेदारी लें ताकि बूथों पर किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो क्योंकि तपती हुई धूप में शुद्ध पेयजल की आवश्यकता है। जो सभी मतदाताओं को शुद्ध शीतल जल उपलब्ध हो सके।

image

इस बैठक के दौरान डीआईओएस फूलचंद यादव,उपजिलाधिकारी दुद्धी, तहसीलदार दुद्धी, शैलेष मोहन,ऋषिकेश पाठक,कृष्णा कुमार,अविनाश गुप्ता,नीरज ,राधेश्याम जी,एस के श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।

Translate »