अनपरा/सोनभद्र अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डा अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा, सोनभद्र में भगवान परशुराम की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यादवेन्द्र पाठक ने भगवान परशुराम के जीवन वृत्त पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा कहा कि भगवान परशुराम सत्य, शील तथा पराक्रम आदि गुणों से विभूषित थे ।उन्होंने क्रूर राजाओं का वध करके लोगों को अत्याचार से मुक्ति दिलायी ।भातृ- भक्ति, मातृ -भक्ति तथा पितृ -भक्ति का अनोखा रूप प्रस्तुत किया ।साधना श्रीवास्तव, शिफानाज, भार्गव शुक्ल, शालिनी, शुभम पाण्डेय खुशबू ने भी विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर , नरेंद्र भूषण शुक्ल, गिरीश नारायण शुक्ल, अजय कुमार मिश्र, दिनेश कुमार पांडेय, मयाशंकर दूबे, सीमा मिश्रा तथा अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।