*झारखण्ड बार्डर के बूथ की भी ली जानकारी
*पँचायत विभाग को शौचालय व पेयजल के लिए दिया निर्देश
कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) पँचायत विभाग व पुलिस अधीक्षक सलमान पाटिल ने सयुक्त रूप से क्षेत्र के मॉडल बूथ व चुनाव ड्यूटी लगे सुरक्षा बल के ठहराव के लिए रामनरेश सुग्रीव साहू महाविद्यालय व राजकीय इंटर कालेज कोन का निरीक्षण किया वही क्षेत्र में मॉडल स्कूल को मॉडल बूथ भी बनाने का पँचायत विभाग को निर्देश दिया वही सहायक विकास अधिकारी पँचायत चोपन अजय सिंह को निर्देश दिया कि जहाँ भी बूथ या सुरक्षा बल के जवान का ठहराव है वहाँ पर तत्काल पेयजल व शौचालय को पूर्ण कराए जिससे बूथ पर मतदान कर्मी व मतदान करने गए ग्रामीणों को छाया व बैठने के लिए भी इंतजाम हो जिससे लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कोई भी कठिनाई न हो वही पुलिस अधीक्षक ने झारखण्ड बार्डर के बागेसोती,खरौधी की बूथ की जानकारी ग्राम प्रधानों से ली वही कोन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान रामकुमार जायसवाल से मतदान का समय की जानकारी ली व बताया कि आप सभी प्रधान अपने अपने गांव में वोट पड़ने का समय जरूर बता देवे नक्सल क्षेत्र होने की वजह से वोट देने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कि किसी भी वोटर को मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा वही मतदान प्रतिशत भी बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर ओर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने के लिए प्रेरित करे ताकि अच्छे सरकार का निर्माण हो और भारत के विकास में सहायक बने इस निरीक्षण के दौरान थानानिरीक्षक राजेश सिंह,अरविंद मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी ब्रजेश सिंह,शुभम सिंह,सुनील पाल,ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार,इबरार अहमद,श्याम लाल,श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

