रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र सोमवार की दोपहर दशवी कक्षा का सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।डीएवी रिहन्द नगर का परीक्षा परिणाम शौ प्रतिशत सफल रहा कुल 80 विद्यार्थियों में 80 के 80 छात्र सफल रहे।मनीष कुमार पुत्र बेद नाथ 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे वही इंद्रेश कुमार पुत्र श्याम सुंदर ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे वर्तिका सिंह पुत्री उपेंद्र प्रताप सिंह ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही तो केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट अच्छा रहा प्रशांत कुमार प्रधान ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे रोहित कुमार 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एवं प्रेरणा देव नाथ 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।संत जोसेफ स्कूल रिहन्द नगर का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमे दिव्या जिमी पुत्री जिमी जोसफ 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, तान्या सिंह पुत्री विनय सिंह 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर व अक़्सा फरीदी 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। बिभिन्न स्कूलों के बच्चों का सत प्रति शत परीक्षा परिणाम आने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सन्त जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य सुनील नरोना , केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य लालशाह ,और डीएवी विद्यालय रिहन्द के प्राचार्य राजकुमार ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर शुभ कामना और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।