India vs New Zealand ODI series 2019 नेपियर /टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो चुका है और दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच आज नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए आप India Vs New Zealand Live Cricket Score पर क्लिक कर सकते है। इस सीरीज (Ind vs NZ ODI series 2019) में कुल 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। टीम इंडिया लंबे वक्त बाद न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है। घर में न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। यहां का मौसम बहुत हद तक इंग्लैंड जैसा होता है। तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। विकेट पर हरी घास होती है इसलिए सीमर्स को स्विंग के साथ बाउंस भी मिलता है। न्यूजीलैंड के पास केन विलियम्सन जैसा कप्तान और बैट्समैन है तो टीम इंडिया के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान है। आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमें अपने-अपने घर में भारी रही हैं। लेकिन, इस सीरीज का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि वर्ल्ड कप के पहले यह दोनों टीमों के लिए अपनी ताकत और खिलाड़ी परखने का शानदार मौका है।
कैसा है नेपियर का विकेट
न्यूजीलैंड के कोच डेविड स्टीड ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि नेपियर के मैक्लीन पार्क का विकेट ग्रीन और बाउंसी होगा। यानी न्यूजीलैंड ने अपनी सुविधा और ताकत को देखते हुए विकेट तैयार कराया है। यहां भी ड्रॉप-इन विकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी पिच कहीं और तैयार की जाती है और इसे लाकर मैदान में फिट कर दिया जाता है। बहरहाल, टीम इंडिया को इससे ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि बुमराह के बगैर भी उसके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
आंकड़ों पर नजर डालिए
1) दोनों टीम अब तक
कुल वनडे मैच: 101
टीम इंडिया जीती: 51
न्यूजीलैंड जीती : 44
टाई मैच: 1
रद्द: 5 (विभिन्न वजहों से)
2) टीम इंडिया अपने देश में
भारत में कुल मैच हुए: 35
टीम इंडिया ने जीते : 26
न्यूजीलैंड ने जीते : 08
बेनतीजा : 02
3) टीम इंडिया न्यूजीलैंड में
कुल मैच हुए : 34
भारत ने जीते : 10
न्यूजीलैंड ने जीते : 21
टाई मैच : 01
बेनतीजा : 02
4) तीसरे देश यानी न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड
कुल मैच हुए : 32
भारत जीता : 15
न्यूजीलैंड जीता : 15
बेनतीजा : 02
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link