नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली मेें मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जैसा अनुमान लगाया गया था ठीक वैसा ही देखने को मिला। आज दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में तेज़ बारिश हुई साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े हैं। मौसस विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि 25 जनवरी तक दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रहेगा और हुआ भी ऐसा ही। जहां सुबह धूप खिली थी तो शाम होते होते आसमान में बादलों ने घना डेरा डाल लिया, अंधेरा छा गया और देखते ही देखते तेेज़ बारिश होने लगी। वही बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े।
2 दिन पहले भी जमकर हुई थी बारिश
आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी और मौसम एकाएक बदल गया था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होते ही दिल्लीवालों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। और तब भी ऐसा हुआ था। कई इलाकों में बारिश के मौसम के चलते जलभराव की दिक्कतें भी देखने को मिली थी। वही आज दक्षिणी दिल्ली में मौसम अचानक बदला और बारिश के साथ जमकर ओले पड़े हैं। आर के पुरम, बेर सराय, कटवारिया सराय, जेएनयू, मुनिरका, वसंत कुंज, हौज खास जैसे तमाम इलाकों में आज तेज़ बारिश हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link