मुंबई. सचिन तेंदुलकर का मानना है कि वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की पिचें बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होंगी, लेकिन गेंदबाजों को यहां स्विंग कराने में परेशानी होगी। अपने नाम पर बने एमआईजी क्लब पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर सचिन ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वहां काफी गर्मी होगी। चैम्पियंस ट्रॉफी में भी विकेट अच्छे थे। तेज गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिए यह शानदार विकेट होगी।’
इंग्लैंड में 30 मई से वर्ल्ड कप होना है। इसमें भारत समेत 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 14 जुलाई को लार्ड्स के मैदान पर होगा।
-
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हालात बहुत अलग होंगे, बशर्ते बादल ना हों। बादल होने पर गेंद स्विंग ले सकती है, लेकिन यह भी काफी देर तक नहीं होगा, बस पहले ओवर तक ही।’
-
कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या इसका फायदा वर्ल्ड कप में भी मिलेगा?
-
सचिन ने कहा, ‘किसी भी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन एक बढ़िया खबर है, क्योंकि यह खिलाड़ी को आत्मविश्वास देता है। यदि आपको किसी भी फॉर्मेट में खुद पर भरोसा है तो यह अहम है।’
-
तेंदुलकर ने ट्वीट कर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा, ‘हम कुछ हफ्ते पहले मिले थे। मैंने उनसे कहा था कि 50 हो गए और 50 साल अभी बाकी हैं।’
-
सचिन ने लारा को शानदार व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई कीर्तिमान बनाए हैं, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।’ लारा के नाम टेस्ट और फर्स्ट क्लास मैच में नाबाद 400 और 500 रन बनाने रिकॉर्ड है।