नई दिल्ली: पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) मुश्किलों में घिरते नज़र आ रहे हैं। दरअसल राहत फतह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत भेजा गया है। जिसमें अब राहत फतह अली खान को जवाब देना है। सीधे-सीधे शब्दों में आपको मामला बताए तो राहत फतह अली खान को ये नोटिस भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगाते हुए भेजा गया है। अब राहत को इस पूरे मामले पर जवाब देना होगा।
जो ख़बरे सामने आ रही हैं उनके मुताबिक राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए हैं और इससे उन्होने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी राहत फतह अली खान 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हो चुके हैं उस वक्त वो दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.24 डॉलर के साथ पकड़े गए थे। क्योंकि राहत ये पैसे बिना किसी जानकारी के ही ले जा रहे थे. इस मामले पर भी काफी हंगामा मचा था। उसके बाद भी ईडी की ओर समन मिला था जिसके बाद वो पर वह करीब साढ़े चार साल बाद भारत आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link