Jind by Election Results 2019 / आज आएंगे जींद विधानसभा उपचुनाव के नतीजे, कुल 21 प्रत्याशियों की सांख लगी है दांव पर, बीजेपी,कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी के बीच है कड़ा मुकाबला

[ad_1]


Jind by Election Result 2019 / जींद उपचुनाव के मद्देनज़र सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया हुई और अब प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं को भी जींद विधानसभा उपचुनाव 2019 के नतीजों का इंतज़ार है जो 31 जनवरी, 2019 यानि गुरूवार दोपहर यानि की आज खत्म हो जाएगा क्योंकि इसी दिन वोटों की गिनती होगी और कौन होगा जींद (Jind) का अगला विधायक इसका फैसला भी हो जाएगा। 25 अगस्त, 2019 को डॉ. हरिचंद मिड्‌ढा (Dr. Harichand Midha) के देहांत के चलते ही जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसमेंं 21 उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मां रहे हैं। हालांकि जींद विधानसभा उपचुनाव में सबसे अहम मुकाबला बीजेपी के कृष्ण मिड्‌ढा (Krishan Midha), कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), इनेलो के उमेद रेडू (Umed Redu) और जेजेपी दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) के बीच ही नज़र आ रहा है। अब इसमे से कौन बाज़ी मारेगा और कौन जीतेगा जींद की जंग इसका फैसला तो आज होगा। जब ईवीएम खोली जाएंगी और वोटों की गिनती होगी। जींद विधानसभा उपचुनाव में इस बार 174 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें जींद विधानसभा की 1 लाख 72 हज़ार 775 की आबादी ने वोट डाला।

1972 के बाद से कोई जाट उम्मीदवार नहीं बना है विधायक
जींद विधानसभा सीट से 1972 में चौधरी दल सिंह वो जाट उम्मीदवार थे जो जीते और विधायक बने लेकिन तब के बाद से अब तक चार दशक बीत चुके हैं लेकिन आज तक जींद विधानसभा सीट से कोई जाट उम्मीदवार जीत नहीं सका है। हर साल बनिया या फिर पंजाबी उम्मीदवार ही विधायक बनता रहा है। इस बार बीजेपी ने भी गैर जाट उम्मीदवार का फॉर्मूला अख्तियार करते हुए कृष्ण लाल मिड्‌ढा को प्रत्याशी बनाया है।

Jind By Election Results 2019 के Live अपडेट और Candidates List के लिए यहाँ क्लिक करें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जानें कब आएंगे जींद उपचुनाव के नतीजे

[ad_2]
Source link

Translate »